WWE ने कुछ महीने पहले ब्रे वायट (Bray Wyatt) को कंपनी से निकाल दिया था। 29 अक्टूबर को ब्रे वायट का 90 दिन का नॉन कम्पीट क्लाज खत्म हो जाएगा। अब तमाम बातें ब्रे वायट को लेकर आ रही है। कुछ दिन पहले कहा गया था कि वायट AEW में कदम रखेंगे और फिर खबर आई कि वो इम्पैक्ट रेसलिंग की तरफ रूख करेंगे। फाइटफुल सलेक्ट ने अपनी रिपोर्ट में अब बड़ा बयान ब्रे वायट को लेकर दिया है।
WWE से जाने के बाद अब ब्रे वायट किस कंपनी को ज्वाइन करेंगे?
WWE ने ब्रे वायट को रिलीज कर फैंस को बहुत बड़ा झटका दिया है। ब्रे वायट ने द फीन्ड के कैरेक्टर में जबरदस्त काम किया था। Raw में इसके बाद ब्रे वायट को वापस लाने की मांग भी फैंस ने की। ब्रे वायट अब किस कंपनी में जाएंगे ये किसी को नहीं पता। सोशल मीडिया पर भी ब्रे वायट ने साफ संकेत इस बात पर नहीं दिए।
कुछ दिन पहले खबर आई थी कि इम्पैक्ट रेसलिंग में ब्रे वायट जा सकते हैं। फाइटफुल सलेक्ट अपनी रिपोर्ट में कहा कि ब्रे वायट और इम्पैक्ट रेसलिंग के बीद चीजें फिट नहीं बैठी। खबर ये भी सामने आई है कि ब्रे वायट को लेकर इम्पैक्ट रेसलिंग ने कोई भी दिलचस्पी नहीं दिखाई है। दोनों के बीच कोई भी डील साइन नहीं हुई है। सबसे बड़ी बात ये सामने आई कि इम्पैक्ट की तरफ से एक सदस्य ब्रे वायट से बात करने के लिए गया था लेकिन बात नहीं बनी। शायद ब्रे वायट को इम्पैक्ट का प्रपोजल अच्छा नहीं लगा।
जुलाई में इस साल ब्रे वायट को WWE ने रिलीज कर दिया था। तब से लेकर अभी तक इस बात की कोई जानकारी सामने नहीं आई है कि ब्रे वायट किस कंपनी को ज्वाइन करेंगे। सोशल मीडिया पर हालांकि ब्रे वायट कुछ ना कुछ टीज करते रहते हैं। 29 अक्टूबर के बाद कभी भी फैंस को बड़ा सरप्राइज ब्रे वायट दे सकते हैं। वैसे कहा ये ही जा रहा है कि AEW में ही ब्रे वायट की एंट्री होगी। टोनी खान को पता है कि ब्रे वायट उनके लिए क्या कर सकते हैं। अब देखना होगा कि ब्रे वायट क्या निर्णय लेते हैं।