WWE: रेसलिंग की दुनिया में एक बार फिर बहुत बड़ा बदलाव देखने को मिलने वाला है। बता दें, 6 साल पहले लिए गए एक बड़े फैसले को बदल दिया गया है। हाल ही में एक रेसलिंग शो के अंत के बाद एक बड़ा ऐलान किया गया। बड़ा बदलाव यह है कि इम्पैक्ट रेसलिंग (Impact Wrestling) को एक बार फिर TNA Wrestling बनाया जाने वाला है। देखा जाए तो यह WWE और रेसलिंग जगत के फैंस के लिए किसी खुशखबरी से कम नहीं है।
Bound Glory इवेंट का अंत होने के बाद Impact ने एक वीडियो का प्रसारण करते हुए ऐलान किया कि इस रेसलिंग कंपनी का नाम एक बार फिर TNA Wrestling किया जाने वाला है। साल 2017 के बाद यह पहला मौका होगा जब इस रेसलिंग प्रमोशन को TNA के नाम से जाना जाएगा। यह रिब्रांड Hard to kill 2024 से लागू होगा।
बता दें, इस शो का आयोजन 13 जनवरी 2024 को लास वेगास में किया जाएगा। प्रमोशन ने इस चीज़ को लेकर एक सिनेमैटिक वीडियो भी जारी किया और यह साफ कर दिया कि जल्द ही बड़ा बदलाव देखने को मिलने वाला है। इस वीडियो में फ्रैंकी कजारियन ने प्रमोशन में होने जा रहे बदलाव को लेकर बात की। उन्होंने कहा-
"मैं इस बारे में अभी भी सुनता हूं। लोग ऐसा दिखाते हैं कि यह चला गया लेकिन हमें इस बारे में हर दिन याद दिलाया जाता है। आप सभी, आप सभी मेरे भाई और बहन हैं। मैं ऐसा दिल से महसूस करता हूं। प्रोफेशनल रेसलिंग को काफी नुकसान हो रहा है। इसमें बदलाव की जरूरत है। यही वह बदलाव है।"
TNA Wrestling वापसी के बाद WWE को देगी टक्कर?
TNA Wrestling एक समय फैंस के बीच काफी ज्यादा लोकप्रिय हुआ करती थी। यही कारण है कि इस प्रमोशन की वापसी के ऐलान के बाद इसकी WWE से तुलना किया जाना आम बात है। AEW के भी अस्तित्व में आने के बाद से ही इस रेसलिंग कंपनी की WWE से तुलना की जाने लगी है। हालांकि, AEW अभी तक WWE को पीछे नहीं छोड़ पाई है। TNA Wrestling भी वापसी के बाद बेहतरीन शोज़ देकर फैंस के मन में खास जगह बना सकती है लेकिन यह रेसलिंग कंपनी भी शायद ही WWE को पछाड़ पाएगी।