न्यू यॉर्क के मेलरोज़ बॉलरूम में Impact Wrestling ने Bound For Glory पे-पर-व्यू आयोजित किया। इस शो के मेन इवेंट में Impact वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए जॉनी इम्पैक्ट ने ऑस्टिन एरीज़ का सामना जबकि Impact नॉकआउट्स चैंपियनशिप टैसा ब्लैंकार्ड, टाया वाल्केरी से भिड़ीं।आइए नजर डालते हैं Bound For Glory 2018 में हुए सभी मैचों के नतीजों पर:# मैट साइडल और इथन पेज बनाम रिच स्वॉन और विली मैक (टैग टीम मैच)यह एक बेहतरीन ओपनिंग मैच था, जहां इस मैच में सभी सुपरस्टार्स ने उम्दा प्रदर्शन किया। इस मैच के अंत में स्वॉन ने साइडल को एक फीनिक्स स्पलैश मारकर पिन किया।रिच स्वान और विली मैक ने मैट साइडेल और इथन पेज को हराया।PHOENIX SPLASH gives @GottaGetSwann and @Willie_Mack the victory in a TREMENDOUS opening contest. #BFGCOMDA pic.twitter.com/ypQogKbHYZ— IMPACT (@IMPACTWRESTLING) October 15, 2018# इलाई ड्रेक का ओपन चैलेंजइलाई ड्रेक के ओपन चैलेंज का जवाब पूर्व WWE सुपरस्टार जेम्स ऐल्सवर्थ ने दिया। ड्रेक ने ऐल्सवर्थ को दो ग्रेवी ट्रेन मारकर पिन किया।.@realellsworth has answered @TheEliDrake's challenge! #BFGCOMDA pic.twitter.com/niAG0PqU1c— IMPACT (@IMPACTWRESTLING) October 15, 2018इलाई ड्रेक ने जेम्स ऐल्सवर्थ को हराया।मैच के बाद ड्रेक ने हॉल ऑफ फेम स्तर के कॉम्पीटिशन की मांग की, जिसका जवाब Impact हॉल ऑफ फेमर अबीस ने दिया। इसके बाद ड्रेक और अबीस के बीच एक झड़प हुई जहां अबीस ने ड्रेक को टैबल पर एक चोकस्लैम दिया।CHOKESLAM through a table by @TherealAbyss. #BFGCOMDA pic.twitter.com/pszRjmZtck— IMPACT (@IMPACTWRESTLING) October 15, 2018# टैसा ब्लैंकार्ड (चैंपियन) बनाम टाया वाल्केरी (Impact नॉकआउट्स चैंपियनशिप)इस मैच में हमें बहुत सारे नियर-फॉल्स और फॉल्स फीनिशेज़ देखने को मिले। टाया ने टैसा ब्लैंकार्ड को कई बार सबमिशन मूव्स में जकड़ा लेकिन वह ब्लैंकार्ड को सबमिट करने में नाकाम रहीं। मैच के अंत में ब्लैंकार्ड ने टाया को एक टॉप रोप नेकब्रेकर मारकर पिन किया।टैसा ब्लैंकार्ड ने टाया वाल्केरी को हराकर अपने Impact नॉकआउट्स चैंपियनशिप को रिटेन किया।AND STILL Knockouts Champion - @Tess_Blanchard! #BFGCOMDA pic.twitter.com/aI3bDmmYNP— IMPACT (@IMPACTWRESTLING) October 15, 2018# एडी एडवर्ड्स बनाम मूस (सिंगल्स मैच)इस मैच के शुरुआती में एडवर्ड्स ने मूस पर केंडो स्टीक से हमला किया जिसके बाद उन्होंने मूस को एक बोस्टन नी पार्टी मारी। लेकिन इससे पहले कि वह मूस को एक बार फिर केंडो स्टीक से मारी, किलर क्रोस ने पीछे से आकर एडवर्ड्स पर हमला किया और एडवर्ड्स ने डिस्क्वालीफिकेशन के माध्यम से यह मैच जीता।.@realKILLERkross has attacked Eddie Edwards. #BFGCOMDA pic.twitter.com/O9MWxC5umR— IMPACT (@IMPACTWRESTLING) October 15, 2018एडी एडवर्ड्स ने मूस को हराया।मैच के बाद, क्रॉस और मूस ने एडवर्ड्स पर हमला करना शुरू किया लेकिन टॉमी ड्रीमर ने एडवर्ड्स को बचाया और मूस और क्रॉस को एक टैग टीम मैच के लिए ललकारा।.@THETOMMYDREAMER is here to help Eddie Edwards! #BFGCOMDA pic.twitter.com/wrv4xNCfPF— IMPACT (@IMPACTWRESTLING) October 15, 2018# एडी एडवर्ड्स और टॉमी ड्रीमर बनाम मूस और किलर क्रॉसएडवर्ड्स ने मूस को एक रोलअप पिन के माध्यम से पिन कर हराया।एडी एडवर्ड्स और टॉमी ड्रीमर ने मूस और किलर क्रोस को हराया।मैच के बाद, मूस और क्रॉस ने एडवर्ड्स और ड्रीमर पर हमला किया और मूस ने एडवर्ड्स को रिंग एपरन पर एक पॉवरबॉम्ब दिया।MY GOD! @TheMooseNation and @realKILLERkross DESTROY Eddie Edwards with a powerbomb on the apron. #BFGCOMDA pic.twitter.com/znOgZynjDz— IMPACT (@IMPACTWRESTLING) October 15, 2018# ओहायो वर्सेस एव्रीथिंग (सैमी कैलिहन, डेव क्रिस्ट और जैक क्रिस्ट ) बनाम ब्रायन केज़, पेंटागन जूनियर और रे फीनिक्स (oVe रूल्स मैच)यह एक शानदार टैग टीम था जिसके अंत में कैलिहन, ब्रायन केज के सिर पर एक दर्जन कि्क्स और एक पाइलड्राइवर मारकर पिन किया।ओहायो वर्सेस एव्रीथिंग ने ब्रायन केज, पेंटागन जूनियर और रे फीनिक्स को हराया।WHAT THE HELL! @TheSamiCallihan just became the first man in IMPACT Wrestling to pin Brian Cage. #BFGCOMDA pic.twitter.com/lK8m6p9vF6— IMPACT (@IMPACTWRESTLING) October 15, 2018# लेटिन अमेरिकन एक्सचेंज (संताना, ओर्टिज़ और कोनन) बनाम ओजीज़ (हर्नान्डेज़, होमिसाइड और किंग) (कंक्रीट जंगल डेथ मैच)यह मैच हाई-स्पॉट्स और हार्डकोर एक्शन से भरा हुआ था। इस मैच में हर्नान्डेज़ खून से लथपथ हुए। LAX ने किंग्सटन को एक स्ट्रीट स्वीपर मारकर इस जीत में जीत हासिल की।लेटिन अमेरिकन एक्सचेंज ने द ओजीज़ को हराया।BEST 👏IN 👏THE👏 WORLD 👏 #BFGCOMDA @Ortiz5150 @SantanaLAX pic.twitter.com/23UOoLscVI— IMPACT (@IMPACTWRESTLING) October 15, 2018# सु यंग बनाम एली (सिंगल्स मैच)एली और सु यंग के बीच होने वाला कभी औपचारिक रूप से शुरू नहीं हुआ। लेकिन इस सैगमेंट में हमें पूर्व नॉकआउट्स चैंपियन रोज़मैरी की वापसी देखने को मिली। रोजमैरी ने एली और किरा होगन को सु यंग के हमले से बचाया।THE DEMON ASSASSIN HAS SAVED @AllieImpact! #BFGCOMDA @WeAreRosemary pic.twitter.com/nGeNP9nbj4— IMPACT (@IMPACTWRESTLING) October 15, 2018# जॉनी इम्पैक्ट बनाम ऑस्टिन एरीज़ (चैंपियन) (Impact वर्ल्ड चैंपियनशिप)जॉनी इम्पैक्ट ने अपने सिग्नेचर मूव स्टारशिप पैन की मदद से एरीज़ को पिन किया और IMPACT वर्ल्ड चैंपियन बनें।जॉनी इम्पैक्ट ऑस्टिन एरीज़ को हराकर नये Impact वर्ल्ड चैंपियन बनें।AND NEW IMPACT World Champion - @TheRealMorrison! #BFGCOMDA pic.twitter.com/ggMkIcwpKw— IMPACT (@IMPACTWRESTLING) October 15, 2018मैच के बाद खत्म होने ऑस्टिन एरीज़ उठ खड़े हुए और उन्होंने एरीना के फैन्स और डॉन कैलिस को बीच की ऊंगली दिखाई और निकल गए।