WWE में जॉनी मोरिसन के नाम से लड़ने वाले सुपरस्टार आज जॉनी इम्पैक्ट की पहचान बना चुके हैं। हाल ही में WSVN TV के क्रिस वैन विलेट को उन्होंने इंटरव्यू दिया और कई सारी बातें की। इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा की वो WWE में रोमन रेंस से मुकाबला करना चाहते हैं। जॉनी इम्पैक्ट ने WWE के साथ साथ लूचा अंडरग्राउंड में भी काम किया है। वहीं इम्पैक्ट रैसलिंग में टॉप के सुपरस्टार भी बने। बाउंड ऑफ ग्लोरी पीपीवी में जॉनी मेन इवेंट का हिस्सा भी रहे चुके हैं। जॉनी ने कई बार इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन और टैग टीम चैंपियन भी रहे हैं। इंटरव्यू के दौरान जॉनी से पूछा गया कि वो WWE में अभी किस सुपरस्टार के खिलाफ रिंग शेयर करना पसंद करेंगे। " WWE में काफी सारे मैच है जो मेरा इंतजार कर रहे हैं , लेकिन मैं रोमन रेंस के खिलाफ लड़ना चाहूंगा और उन्हें सिखाना चाहता हूं कि रिंग में कैसे काम होता है। मैं मजाक कर रहा हूं। " इसके अलवा जॉनी ने अपने सभी ओप्पोनेंट के बारे में बताया " सैथ रॉलिंस, द मिज के साथ मैं कुछ अच्छा काम कर सकता हूं। मैं, मिज. जैक राइडर और जिगलर काफी कुछ कर सकते हैं। हालांकि मैंने और जॉन सीना ने लंबा काम नहीं किया है। लेकिन मैं डेनियल ब्रायन को वापस रिंग में देखना चाहता हूं। " फिलहाल, जॉनी इम्पैक्ट अपने काम से इम्पैक्ट रैसलिंग में एक शानदार नाम है। वहीं ऑस्टिन एरिस भी इस रैसलिंग का हिस्सा बन चुका है। WWE के बाद जॉनी का करियर काफी जबरदस्त चल रहा है।