Impact Wrestling: United We Stand रिजल्ट्स- 4 अप्रैल, 2019

Enter caption

रैसलमेनिया 35 से तुरंत पहले इम्पैक्ट रैसलिंग का पीपीवी United We Stand बेहतरीन रहा और मैच भी बेहतरीन लड़े गए। तो आइये देखते हैं 'यूनाइटेड वी स्टैंड' में क्या हुआ और किस-किस को जीत हासिल हुई। आपको बता दें कि काफी समय से इस पीपीवी का बेसब्री से इंतज़ार किया जा रहा था।

#1 6 मैन अल्टीमेट-एक्स मैच

johnny impact

जेक क्राइस्ट, डान्टे फॉक्स, ऐस ऑस्टिन, पैट बक, कोटो ब्राजील और जॉनी इम्पैक्ट के बीच मैच लड़ा और जॉनी इम्पैक्ट को जीत हासिल हुई। अब जॉनी इम्पैक्ट अपनी मर्ज़ी के मुताबिक कभी भी एक्स डिवीज़न(X-Division) के लिए चुनौती पेश कर सकते हैं।

परिणाम: जॉनी इम्पैक्ट ने हासिल किया एक्स डिवीज़न टाइटल शॉट

#2 टीम इम्पैक्ट बनाम टीम लूचा अंडरग्राउंड

team lucha underground

जॉनी इम्पैक्ट के जाने के बाद टीम लूचा अंडरग्राउंड ने टीम इम्पैक्ट को पछाड़ दिया था। मैच में काफी चीजें ऐसी हुईं जिनकी उम्मीद नहीं की जा रही थी। मार्टी की बटरफ़्लाई DDT के साथ मैच की समाप्ति हुई।

परिणाम: टीम लूचा अंडरग्राउंड ने टीम इम्पैक्ट को हराया

#3 जोर्डिन ग्रेस बनाम टाया वॉलकर बनाम केटी फोर्ब्स बनाम रोजमैरी

taya valkyrie impact knockout championship

इस इम्पैक्ट नॉकआउट चैंपियनशिप मैच में टाया वॉलकर अपना टाइटल डिफ़ेंड करने के इरादे से रिंग में उतरीं और सफल भी रहीं। उन्होंने केटी फोर्ब्स को पिन कर सफलतापूर्वक जीत हासिल की।

परिणाम: टाया वॉलकर ने रिटेन की इम्पैक्ट नॉकआउट चैंपियनशिप

4) लैक्स (सैंटाना, ओर्टिज) बनाम लो-की और रिकी मार्टिनेज

lax vs ricky marinez and lo-ki

ओर्टिज ने रिकी मार्टिनेज पर डैथ वैली ड्राइवर लगाया और जीत हासिल की। इससे तुरंत पहले लो-की और मार्टिनेज ने स्प्रिंगबोर्ड लगाते हुए गज़ब की फिटनेस का नमूना पेश किया।

परिणाम: लैक्स ने लो-की और रिकी मार्टिनेज को हराया

#5) टैसा ब्लैंकार्ड बनाम जोई रायन- इंटरजेंडर मैच

joey ryan

मैच की शुरुआत से पहले ही जोई रायन ने टैक्टिक्स खेलने की कोशिश की और अपने शरीर पर बेबी ऑइल लगा लिया। रायन ने सुपरप्लेक्स लगाने की कोशिश की लेकिन कामयाब नहीं हो सके। टैसा ब्लैंकार्ड ने मैग्नम लगाकर मैच में जीत हासिल की।

परिणाम: टैसा ब्लैंकार्ड ने जोई रायन को हराया

#6 रिच स्वान बनाम फ्लेमिटा- इम्पैक्ट एक्स डिवीज़न चैंपियनशिप

rich swann vs flamita

जिस तरह की शुरुआत की उम्मीद थी, मैच उससे भी बेहतर अंदाज़ में शुरू हुआ। कम ही मैचों की शुरुआत में ही हाइ फ्लाइंग मूव्स देखने को मिलते हैं। रिच स्वान ने फ़ीनिक्स स्प्लैश देते हुए एक्स डिवीज़न चैंपियनशिप टाइटल रिटेन किया।

परिणाम: रिच स्वान ने डिफेंड की इम्पैक्ट एक्स डिवीज़न चैंपियनशिप

#7) जिमी हैवोक बनाम सैमी कैलिहन

sami callihan

दोनों सुपरस्टार एक दूसरे को बड़े ही निर्दयी तरीके से हराने की कोशिश करते नजर आए। सैमी कैलिहान ने पाइलड्राइवर देते हुए जिमी हैवोक पर जीत हासिल की। दोनों के बीच काफी संख्या में हथियारों का भी प्रयोग किया गया।

परिणाम: सैमी कैलिहन ने जिमी हैवोक को हराया

#8 लूचा ब्रोज बनाम RVD और साबू

RVD united we stand

मैच की शुरुआत से पहले दोनों टीमों ने क्राउड़ में जोश भरने का काम किया। RVD और साबू रिंग में टेबल लाने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन पकड़े गए। इसके बावजूद RVD और साबू ने टेबल का अपनी विपक्षी टीम को क्षति पहुंचाने के लिए टेबल का भरपूर प्रयोग किया। लूचा ब्रोज ने स्पाइक्ड पाइलड्राइवर लगाते हुए मैच अपने नाम किया।

परिणाम: लूचा ब्रोज ने RVD और साबू को हराया

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।

Quick Links

Edited by विजय शर्मा
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications