The Usos: द उसोज़ (The Usos) पिछले दो दशकों में WWE के सबसे सफल टीमों में से एक रहे हैं। रोमन रेंस (Roman Reigns) के ये दोनों भाई मौजूदा समय में अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियंस बने हुए हैं। अब इस टीम को इम्पीरियम (Imperium) मेंबर्स लुडविग काइजर (Ludwig Kaiser) & जियोवानी विंची (Giovanni Vinci) से चुनौती मिली है।
बता दें, इम्पीरियम हाल ही में WWE The Bump शो पर नज़र आए और इस दौरान उन्होंने द उसोज़ का सामना करने की इच्छा जाहिर की थी। इम्पीरियम ने कहा-
"हम लोग कुछ शानदार करना चाहते हैं। हम लोग बिजनेस में मौजूद सबसे बेहतरीन लोगों के स्तर पर पहुंचना चाहते हैं और खुद को सभी के सामने साबित करना चाहते हैं कि जो हम कहते हैं, हम वहीं हैं। हर बार जब हम वर्कआउट करते हैं, हम एक कदम करीब पहुंचते हैं और जब समय सही होगा तब यह होगा।"
बता दें, जे उसो ने Royal Rumble 2023 में द ब्लडलाइन का साथ छोड़ दिया था। हालांकि, अभी भी जे उसो के अपने भाई जिमी उसो के साथ रिश्ते पर असर नहीं पड़ा है।
द उसोज़ ने हाल ही में WWE SmackDown में अपना टाइटल डिफेंड किया
ब्रॉन स्ट्रोमैन & रिकोशे ने पिछले महीने SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप टूर्नामेंट के फाइनल में इम्पीरियम को हराया था। इसके बाद ब्रॉन स्ट्रोमैन & रिकोशे को ब्लू ब्रांड के एक एपिसोड के दौरान द उसोज़ के खिलाफ SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप मैच में कम्पीट करने का मौका मिला था। जे उसो के द ब्लडलाइन के साथ रिश्ते खराब होने की वजह से ऐसा लग रहा था कि वो जिमी उसो के साथ अपने टाइटल्स डिफेंड करने को तैयार नहीं होंगे।
हालांकि, जे उसो ने मैच शुरू होने से पहले क्राउड के बीच से एंट्री करते हुए जिमी उसो को जॉइन किया था। इस मैच में द उसोज़ से बेहतरीन परफॉर्मेंस देखने को मिली थी। वहीं, अंत में जे उसो ने ही रिकोशे को पिन करते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई थी।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।