WWE न्यूज़: WWE की मुसीबत बढ़ा सकते हैं गोल्डबर्ग

Enter caption

गोल्डबर्ग की एक बार फिर से WWE रिंग में वापसी होने जा रही है। वो 7 जून को सऊदी अरब में होने वाले शो में मैच लड़ेंगे, हालांकि अभी तक जानकारी नहीं है कि उनका प्रतिद्वंदी कौन होगा। गोल्डबर्ग प्रोफेशनल रैसलिंग के एक बहुत ही बड़े और फैन फेवरेट रैसलर हैं। ज्यादातर रैसलिंग फैंस उनकी WWE वापसी से काफी खुश हैं। खबरें सामने आ रही हैं कि गोल्डबर्ग लंबे समय तक WWE में नहीं दिखेंगे बल्कि उन्होंने सिर्फ एक ही अपीयरेंस के लिए कंपनी के साथ समझौता किया है।

ऑल एलीट रैसलिंग कई सारे बड़े सुपरस्टार्स को अपने रोस्टर में जगह देने की कोशिश में लगी है। इसमें पूर्व WWE यूनिवर्सल चैंपियन गोल्डबर्ग का नाम भी शामिल होगा। पहले खबरें आ रही थी कि WWE ने गोल्डबर्ग को AEW में जाने से रोकने के लिए उनके साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है। मगर इन खबरों में सच्चाई कम ही नजर आ रही है।

Rajah.com के मुताबिक, गोल्डबर्ग ने सिर्फ एक इवेंट के लिए WWE के साथ डील साइन की है और उन्होंने कोई फुल टाइम कॉन्ट्रैक्ट साइन नहीं किया है। इसका सीधा मतलब है कि सऊदी अरब में होने वाले शो के बाद ऑल एलीट रैसलिंग गोल्डबर्ग को कंपनी में शामिल कर सकती है। 52 साल उम्र होने के बावजूद गोल्डबर्ग में क्राउड को खींचने की जबरदस्त काबिलियत है।

गोल्डबर्ग ने सालों बाद WWE में 2016 में वापसी की। उनका सर्वाइवर सीरीज़ में ब्रॉक लैसनर के साथ मैच बुक किया गया। पहले उन्हें सिर्फ 1 मैच के लिए वापिस लाया गया था लेकिन क्राउड से मिले जबरदस्त सपोर्ट की वजह से गोल्डबर्ग को रैसलमेनिया 33 तक रोका गया। उनके WWE में बिताए गए 6-7 महीने काफी शानदार रहे थे। उम्मीद करते हैं कि गोल्डबर्ग पहले की तरफ फैंस को एंटरटेन करें।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

Quick Links