WWE सुपरस्टार जैफ हार्डी की गंभीर चोट पर बड़ा अपडेट

Ankit

जैसा की हमने बताया था कि सुपरस्टार जैफ हार्डी अपने कंधे की गंभीर चोट से परेशान है। जैफ हार्जी को ये चोट नो मर्सी के पीपीवी से पहले लाइव इवेंट के दौरान लगी थी। अब जैफ हार्जी को लगभग 6 महीनों के लिए रैसलिंग से दूर रहना होगा। पूर्व टैग टीम चैंपियन जैफ हार्डी ने अपनी चोटिल तस्वीर के साथ एक मैसेज भी पोस्ट किया है।

Ad

Let theHealing begin! . . ! 10-3-2017

A post shared by #BrotherNero DELETED (@jeffhardybrand) on

जैफ हार्डी की सर्जरी सफल रही है। अब उम्मीद की जा रही है कि वो जल्द से जल्द रिंग में लौटे और अपनी स्किल्स से सभी को फिर से वहीं रोमांच दिखाए। हार्डी बॉयज ने रैसलमेनिया 33 में WWE में फिर से वापसी की और आते ही रेड ब्रांड के टैग टीम चैंपियंस बन गए। हार्डी बॉयज क शेमस और सिजेरो ने मात देकर खिताब पर कब्जा किया था। जैफ हार्डी को टैग टीम के बाद इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए सिंगल पुश मिला था लेकिन चोट के कारण उन्हें बाहर होना पड़ा। जैफ हार्डी ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गई तस्वीर पर लिखा है कि "ट्रिटमेंट शुरु हो गया है " बताया जा रहा है कि जैफ को लंबे वक्त के लिए बाहर रहना होगा, इस दौरान रैसलमेनिया 34 में जैफ का आना संभव नहीं है। फिलहाल, जैफ की गैरमौजूदगी में मैट हार्डी को जेसन जॉर्डन का अच्छा साथ मिला हुआ है। जैफ हार्डी ने अपने वक्त में अंडरटेकर जैसे दिग्गजों के खिलाफ भी मुकाबला लड़ा है। जैफ की उम्र भी काफी हो गई है और सभी फैंस को उम्मीद है कि वो ठीक होकर जल्द रिंग एक्शन में लौटे और अपने विरोधियों पर जबरदस्त अटैक करे। देखना दिलचस्प होगा कि रैसलेमनिया 33 में अच्छा प्रदर्शन करने वाले जैफ क्या रैसलमेनिया 34 में लौटेंगे या नहीं।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications