रैसलिंग ऑब्जर्वर ने 2017 से जुड़े हुए कई शानदार आंकड़े जारी किए हैं। इनमें साल 2017 में सुपरस्टार्स द्वारा लड़े गए सबसे ज्यादा मैच, सबसे ज्यादा जीत, सर्वश्रेष्ठ औसत, ज्यादा हार और सबसे बेकार विनिंग प्रतिशत शामिल है। आंकड़ों के मुताबिक, WWE के पूर्व चैंपियन जिंदर महल ने साल 2017 में सबसे ज्यादा 185 मैच लड़े। उसके बाद सबसे ज्यादा मैच लड़ने वालों में 181 मैचों के साथ बैरन कॉर्बिन, 179 मैचों के साथ एजे स्टाइल्स का नाम है। इस लिस्ट में अगला नाम सैमी जेन और शार्लेट का है। पिछले साल सबसे ज्यादा मैच जीतने का रिकॉर्ड डीन एम्ब्रोज़ के नाम है। लुनाटिक फ्रिंज ने पिछले साल 144 मैचों में जीत हासिल की। शिंस्के नाकामुरा 131, सैथ रॉलिंस 127, एजे स्टाइल्स 117 और रोमन रेंस 116 मैच जीते। 2017 में सबसे ज्यादा जीत प्रतिशत की बात करें तो वो असुका की है, उसके बाद निकी बैला का नंबर आता है। हालांकि निकी बैला रैसलमेनिया 33 तक ही WWE में लड़ी हैं। इसके अलावा एलिस्टर ब्लैक, ड्रू मैकइंटायर, फिन बैलर का जीत प्रतिशत भी काफी अच्छा है। पूर्व WWE स्मैकडाउन चैंपियन नटालिया के लिए साल 2017 काफी बुरा साबित हुआ। उन्होंने इस दौरान 131 मैचों का हार का महुं देखना पड़ा। वहीं नाया जैक्स ने 128 मैचों में हार का सामना किया, जोकि काफी चौंकाने वाला आंकड़ा है। हार के मामले में टॉप 5 रैसलरों में कार्मेला, जिंदर महल और एडन इंग्लिश शामिल हैं। 2017 में कर्ट हॉकिंस एक भी मैच नहीं जीत पाए। ऊपर बताए गए सभी आंकड़ों में रॉ, स्मैकडाउन, पीपीवी और लाइव इवेंट के मैच शामिल हैं। पिछला साल WWE के कई सारे सुपरस्टार्स के लिए अच्छा रहा तो वहीं कुछ के लिए भुला देने वाला रहा। अब 2018 शुरु हो चुका है, ऐसे में ये सुपरस्टार्स कोशिश करेंगे कि अपने प्रदर्शन और इन बेकार आंकडों को सुधारा जा सके। 2017 में 1 भी मैच ना जीतने वाले कर्ट हॉकिंस इस साल अपना खाता जरूर खोलना चाहेंगे। जिंदर महल, बैरन कॉर्बिन, सैमी जेन जैसे सुपरस्टार्स ने पिछले साल खूब मैच लड़े हैं।