प्रोफेशनल रैसलिंग के फैंस के लिए एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। PWInsider की रिपोर्ट के मुताबिक, फ्लोरिडा के इंडिपेंडेंट रैसलर रिचर्ड डीलिशियस (वेन वैनडिक) का निधन हो गया है। 29 अप्रैल को वैन डिक रोनिन प्रमोशन के लिए मैच लड़ने के बाद गिर गए थे। इसके बाद वैन डिक को मैमोरियल रीजनल अस्पताल में भर्ती कराया गया। सामने आ रही रिपोर्ट्स के मुताबिक, 29 साल के इस रैसलर को दिल का दौरा पड़ा। रिचर्ड डीलिशियस को हॉस्पिटल ले जाते वक्त भी 2 बार और दिल का दौरा पड़ा था। जिसके बाद से वो कोमा में चले गए थे। रिचर्ड डीलिशियस उर्फ वैनडिक ने 2010 में अपने प्रोफेशनल रैसलिंग करियर की शुरुआत की थी। वैनडिक फ्लोरिडा इंडिपेंडेंट सर्किट का काफी समय से परफॉर्म कर रहे हैं। गल्फव्यू इवेंट सैंटर में वो अमेरिकन कॉम्बैट रैसलिंग के लिए हर हफ्ते शो में हिस्सा लेते थे। वैनडिक ने 1 बार ACW लाइव हैवीवेट चैंपियनशिप, 2 बार क्रूजरवेट चैंपियनशिप जीती थी। इसके अलावा वो फुल इम्पैक्ट प्रो, फुल थ्रोटल प्रो रैसलिंग, ओरलैंडो सिटी रैसलिंग में हिस्सा ले चुके थे।