WWE से निकाले गए फेमस स्टार के बड़े मैच का ऐलान, 6 साल बाद होगी घर वापसी

WWE, Indi Hartwell,
इंडी हार्टवेल को WWE मेन रोस्टर में कुछ खास सफलता नहीं मिली (Photo: WWE.com)

Former WWE Star Return Match: WWE से निकाले जाने के बाद पूर्व चैंपियन के कंपनी के बाहर पहले मैच का ऐलान कर दिया गया है। इस सुपरस्टार को करीब तीन महीने पहले WWE से बाहर का रास्ता दिखाया गया था। अब यह रेसलर एक बार फिर रिंग में वापसी करने को पूरी तरह तैयार है। उनका रिटर्न मैच अपने होमटाउन में होगा और वो 6 साल के लंबे इंतजार के बाद घर वापसी करने को तैयार हैं। यह सुपरस्टार कोई और नहीं बल्कि इंडी हार्टवेल (Indi Hartwell) हैं। WWE ने नवंबर 2024 में इंडी को रिलीज करते हुए सभी को हैरान कर दिया था। हार्टेवल रिलीज से पहले कैंडिस लेरे (Candice Lerae) के साथ टैग टीम का हिस्सा हुआ करती थीं।

कैंडिस अभी भी WWE का हिस्सा हैं और वो दुनिया की सबसे बड़ी रेसलिंग कंपनी में Speed विमेंस चैंपियन बनी हुई हैं। वहीं, इंडी हार्टवेल अपने WWE करियर में NXT विमेंस चैंपियनशिप और NXT विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप जीतने में कामयाब रही थीं। बता दें, इंडी ऑस्ट्रेलियाई सुपरस्टार हैं। ऑस्ट्रेलिया में Renegades of Wrestling नाम की एक कंपनी मौजूद है। इस रेसलिंग कंपनी ने हाल ही में ऐलान किया कि हार्टेवल 9 मार्च को We Are Renegades इवेंट के जरिए अपना इन-रिंग रिटर्न करने वाली है। यह इवेंट इंडी हार्टवेल के होमटाउन मेलबर्न के नॉर्थकोट थियेटर में होने वाला है जहां वो 6 साल बाद कोई मैच लड़ेंगी।

इंडी हार्टवेल ने WWE में अपना आखिरी मैच कब लड़ा था?

इंडी हार्टवेल WWE से रिलीज होने से पहले SmackDown का हिस्सा हुआ करती थी। इंडी ने दुनिया की सबसे बड़ी रेसलिंग कंपनी से रिलीज से पहले अपना आखिरी मैच 1 नवंबर 2024 को ब्लू ब्रांड के टेप्ड एपिसोड में लड़ा था। यह टैग टीम मुकाबला था और हार्टवेल ने इस मैच में कैंडिस लेरे के साथ टीम बनाकर बेली और नेओमी का सामना किया था। इस मुकाबले के अंत में कैंडिस को लीगल स्टार का पता नहीं था और इसका खामियाजा उन्हें हार के जरिए भुगतना पड़ा था। बता दें, नेओमी ने लेरे को रेयर व्यू मूव देकर पिन करते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई थी। देखा जाए तो इंडी हार्टवेल के WWE में करियर का बेकार अंत हुआ था। उम्मीद है कि इंडी रिटर्न मैच में जीत हासिल करने में कामयाब रहेंगी।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications