Indi Hartwell Hopeful WWE Return: WWE ने पिछले कुछ सालों में कई सारे सुपरस्टार्स को रिलीज किया है। इसी बीच कुछ की वापसी भी देखने को मिली है। अब पूर्व NXT विमेंस चैंपियन इंडी हार्टवेल (Indi Hartwell) ने भी WWE में अपनी वापसी की इच्छा जाहिर कर दी है और मौजूदा कंपनी को लेकर भी बहुत बड़ा बयान दिया।
अक्टूबर 2024 में इंडी हार्टवेल को रिलीज किया गया था। वो NXT में बेहद सफल रही थीं लेकिन मेन रोस्टर पर वैसा प्रदर्शन नहीं कर पाईं। INSIGHT शो पर हाल ही में क्रिस वैन व्लीट से हार्टवेल ने बातचीत की। इसी बीच उन्होंने TNA के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन करने को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि वो TNA के साथ इसलिए नहीं जुड़ी हैं, कि उन्हें NXT ब्रांड में नज़र आने का मौका मिलेगा। वो TNA के साथ इसलिए जुड़ी हैं, क्योंकि पिछले कुछ समय में यह प्रमोशन अच्छा काम कर रहा है। उन्होंने कहा,
“मेरा TNA के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन करने पर यह इरादा नहीं है, कि मैं NXT में वापस जा पाऊं। मैंने TNA में कदम इसलिए रखा, क्योंकि इसने ग्रो किया है। मैं असल में TNA की बहुत बड़ी फैन हूं। मैं अभी सिर्फ 28 साल की हूं। इसी वजह से मुझे लगता है कि मैं किसी दिन WWE में वापस जरूर जा सकती हूं। मैं उस चीज के लिए दरवाजे बंद नहीं करने वाली हूं। मेरे सभी दोस्त अभी भी वहां हैं और काफी चीजें मुझे वहां करने के लिए नहीं मिली। इसी वजह से मैं यह होते हुए देख सकती हूं।"
आप नीचे इंडी हार्टवेल का पूरा इंटरव्यू देख सकते हैं:
WWE के बाहर इंडी हार्टवेल ने जीती चैंपियनशिप
इंडी हार्टवेल ने मार्च 2025 में ROW विमेंस चैंपियनशिप जीती थी, जहां उन्होंने आयशा को हराया था। इसके बाद उन्होंने 2 मई 2025 को TNA में अपना डेब्यू किया। उन्होंने सिंगल्स मैच में केल्सी हीथर को हराया। वो अभी अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं। कुछ समय पहले ही मीयू यामाशीता को हराकर इंडी हार्टवेल ने HOG विमेंस टाइटल पर भी कब्जा किया। देखा जाए तो इंडी के लिए WWE के बाहर का सफर अच्छा रहा है।