अमेरिका को पछाड़कर भारत WWE की नंबर 1 मार्केट बना

411Mania की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका को पछाड़कर भारत कई मामलों मेंं WWE के लिए सबसे बड़ी मार्केट बन गया है। WWE में रैसलमेनिया के बाद से ही भारत का नाम काफी सुर्खियों में आ गया है। हाल में भारतीय मूल के जिंदर महल ने WWE चैंपियनशिप अपने नाम की और वो WWE चैंपियन बनने वाले दूसरे भारतीय बने। पिछले कुछ समय से WWE की नजरें भारतीय मार्केट पर लगी हुई है, क्योंकि भारत में रैसलिंग को देखने वाले और चाहने वालों की तादाद बहुत ज्यादा है। भारत में लगातार फैंस की WWE में बढ़ती दिलचस्पी के मद्देनजर जिंदर महल को चैंपियन बनाना WWE का बड़ा और काफी अच्छा फैसला है। Wrestling Observer Newsletter के अनुसार, WWE सारे मानकों को आधार माने तो भारत, अमेरिका को पछाड़कर कंपनी के लिए सबसे बड़ी मार्केट बन गया है। इसमें टीवी व्यूवरशिप, यूट्यूब व्यूज़, सोशल मीडिया व्यूवर्स और कई चीजें शामिल हैं। भारत के बाद अमेरिका दूसरे नंबर और साउथ अफ्रीका तीसरे नंबर पर शामिल है। जिंदर महल ने WWE चैंपियन बनने के बाद कहा था कि वो चैंपियनशिप बेल्ट लेकर भारत आएंगे। अब जब भारत काफी बड़ी मार्केट बन गया है, ऐसे में जिंदर महल के चैंपियन रहते हुए WWE भारत में लाइव इवेंट का आयोजन करा सकती है। अगर इस दौरान जिंदर चैंपियन बने रहेंगे तो ज्यादा से ज्यादा तादाद में भारतीय फैंस को अपनी ओर खींच पाएं। फिलहाल जिंदर महल मनी इन द बैंक पीपीवी में रैंडी ऑर्टन के खिलाफ अपना खिताब बचाने के लिए उतरेंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक जिंदर महल सितंबर महीने तक WWE चैंपियन बने रहेंगे। दुनिया भर के रैसलिंग फैंस को चौंकाते हुए बैकलैश पीपीवी में WWE ने जिंदर महल के हाथों रैंडी ऑर्टन को हरवाकर उन्हें चैंपियन बनाया था। इस जीत में बडी योगदान सिंह ब्रदर्स का था और मनी इन द बैंक में भी ये दोनों भाई जिंदर महल को चैंपियन बनाए रखने के लिए किसी भी हद तक चला।

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now