क्रिकेट ग्राउंड के बाद अब रेसलिंग रिंग में भी होगा भारत और ऑस्ट्रेलिया का आमना-सामना, पूर्व WWE स्टार समेत कई भारतीय रेसलर्स मचाएंगे धमाल

WWE, Shanky Singh, Satnam Singh, OPW India vs Australia Wrestling Series,
क्या पूर्व WWE सुपरस्टार शैंकी सिंह और सतनाम सिंह इंडिया vs ऑस्ट्रेलिया रेसलिंग सीरीज में अपनी छाप छोड़ पाएंगे? (Photo: Satnam Singh Instagram, WWE.com)

India vs Australia Wrestling Series Announced: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मौजूदा समय में बॉर्डर-गावस्कर क्रिकेट सीरीज जारी है। क्रिकेट ग्राउंड के बाद अब रेसलिंग रिंग में भी भारत और ऑस्ट्रेलिया का आमना-सामना होने वाला है। बता दें, पूर्व WWE सुपरस्टार समेत कई रेसलर्स इस सीरीज में धमाल मचाने को तैयार हैं। अगर बॉर्डर-गावस्कर सीरीज की बात की जाए तो भारत ने पर्थ में हुए पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को आसानी से हरा दिया था। इस मैच में जसप्रीत बुमराह ने भारत की कप्तानी की थी। रोहित शर्मा की टीम में वापसी हो चुकी है और वो एडिलेड में होने वाले दूसरे टेस्ट से कप्तानी की जिम्मेदारी संभालेंगे।

अगर भारत-ऑस्ट्रेलिया रेसलिंग सीरीज की बात की जाए तो इसका आयोजन Ocean Pro Wrestling कंपनी द्वारा किया जा रहा है। इसका आयोजन 22 दिसंबर को मेलबर्न, ऑस्ट्रेलिया के थॉर्नबरी थियेटर में कराया जाएगा। इस रेसलिंग कंपनी ने हाल ही में एक वीडियो जारी करते हुए इस शो को हाइप किया। इस वीडियो में मौजूदा पत्रकार ने कहा कि इंडिया ना केवल क्रिकेट बल्कि रेसलिंग रिंग में ऑस्ट्रेलिया से बेहतर है। इस इवेंट में भारतीय स्टार्स की ऑस्ट्रेलियाई रेसलर्स के खिलाफ कई मैच देखने को मिलेंगे। पूर्व WWE सुपरस्टार शैंकी सिंह और AEW स्टार सतनाम सिंह भी इस इवेंट का हिस्सा होने वाले हैं। यही कारण है कि इस शो को लेकर रोमांच कई गुना बढ़ चुका है।

पूर्व WWE सुपरस्टार शैंकी सिंह समेत भारतीय रेसलर्स का OPW Series में किससे सामना होगा?

जैसा कि हमने बताया कि OPW India vs Australia Wrestling Series में भारत और ऑस्ट्रेलिया के रेसलर्स के बीच कई मैच देखने को मिलने वाले हैं। इस इवेंट में भारतीय रेसलर भूपिंदर गुर्जर सिंगल्स मैच में एडम ब्रूक्स से भिड़ेंगे। वहीं, माइकी निकोलस का शैंकी सिंह से सामना होगा। AEW सुपरस्टार सतनाम सिंह One in a billion chance मैच में 3 मिस्ट्री रेसलर्स को चुनौती देंगे। रोहन राजा को टोनी नाइट के खिलाफ अपनी चैंपियनशिप डिफेंड करनी है।

इसके अलावा केटी लक्स-टार्ली का OPW विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच में बैकस्लाइड गर्ल्स से सामना होगा। वहीं, द आइकॉन्स को नैचुरल क्लासिक के खिलाफ OPW टैग टीम चैंपियनशिप डिफेंड करनी है। OPW विमेंस टाइटल मैच में एरिका रेड के सामने लेना क्रॉस नाम की चुनौती होगी।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications