भारतीय MMA स्टार ने UFC कॉन्ट्रैक्ट हासिल करते हुए रचा इतिहास, फाइनल्स में नॉकआउट के जरिए अपने प्रतिद्वंदी को किया चारों खाने चित

भारतीय MMA स्टार अंशुल जुबली ने UFC कॉन्ट्रैक्ट हासिल कर लिया है
भारतीय MMA स्टार अंशुल जुबली ने UFC कॉन्ट्रैक्ट हासिल कर लिया है

UFC: भारतीय MMA फाइटर अंशुल जुबली (Anshul Jubli) ने रोड टू UFC के फाइनल्स में इंडोनेशिया के जेका सारागिह (Jeka Saragih) को बुरी तरह हराते हुए इतिहास रच दिया है। इस जीत के साथ ही अंशुल जुबली ने नेवाडा में UFC Apex में लाइटवेट डिवीजन में ऐतिहासिक UFC कॉन्ट्रैक्ट हासिल किया।

Ad

अंशुल जुबली मैच में एक अंडरडॉग के तौर पर उतरे थे लेकिन उन्होंने मैच में बेहतरीन परफॉर्मेंस देकर अपने प्रतिद्वंदी को काफी डैमेज दिया और सेकेंड राउंड में नॉकआउट के जरिए यह मैच जीत लिया। बता दें, भरत खंडारे के बाद अंशुल जुबली भारत में जन्मे केवल ऐसे दूसरे फाइटर बने जिन्होंने वेगास में जीत के जरिए UFC कॉन्ट्रैक्ट हासिल किया है।

Ad

अंशुल जुबली भारत के उत्तराखंड राज्य के उत्तराकाशी के रहने वाले हैं। अंशुल जुबली ने UFC कॉन्ट्रैक्ट हासिल करके भारत का नाम रोशन किया है और वो साफ कर चुके हैं कि वो दुनिया के सबसे बेहतरीन फाइटर्स में से एक बनना चाहते हैं।

UFC कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने के बाद क्या रही अंशुल जुबली की प्रतिक्रिया?

Ad

भारतीय MMA स्टार अंशुल जुबली UFC कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने के बाद काफी खुश दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने कहा-

"नमस्ते UFC, हम आ चुके हैं। इंडिया यहां है। कैप्टन इंडिया यहां है। हम लोग आ चुके हैं और हम लोग यहां नहीं रूकने वाले हैं, हम लोग टॉप पर जाने वाले हैं। देखिए, हमने क्या कर दिया है। महान देश भारत के उत्तराखंड के हिमालय से पहला रोड टू UFC lightweight विनर।"

अंशुल जुबली ने ब्रॉडकास्टर्स को अपना गेम प्लान बताते हुए कहा-

"दूरी बनाए रखना, ग्राउंड में उन्हें हर्ट और डोमिनेट करना गेम प्लान था। हमने यही किया, हमने इस फाइट को डोमिनेट किया और साबित किया कि हम यहां क्यों हैं, इंडियन फाइटर्स UFC जीतना क्यों डिजर्व करते हैं और मैं खुद में सुधार लाता रहूंगा, मेहनत करता रहूंगा। मेरा दुनिया में सबसे बेहतरीन बनने का सपना है और यह सपना पूरा करने के लिए मैं हर एक जरूरी चीज़ करूंगा।"

उन्होंने आगे कहा-

"यह काफी महत्वपूर्ण है। हमारी इंडियन कम्यूनिटी ने UFC में इंडिया का प्रतिनिधित्व करने के लिए एक फाइटर को भेजने में काफी मेहनत की है। उन्होंने बेहतरीन काम किया है और मैं उन्हें गर्व महसूस कराउंगा।"

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications