Saurav Gurjar: WWE Raw के हालिया एपिसोड में भारतीय सुपरस्टार सौरव गुर्जर एका सांगा (Saurav Gurjar Aka Sanga) का मेन रोस्टर डेब्यू हुआ। उन्होंने इंडस शेर के अपने साथी वीर महान (Veer Mahaan) के साथ टीम बनाकर लोकल स्टार्स के खिलाफ मैच लड़ा और शानदार तरीके से मैच जीता। अब सौरव की धमाकेदार डेब्यू के बाद पहली प्रतिक्रिया सामने आई है। वीर महान और सांगा ने अपने मैच के दौरान पूरी तरह से डॉमिनेट किया। उन्होंने अपने विरोधियों को कोई मौका नहीं दिया और इसी वजह से सिर्फ 110 सेकेंड में उन्होंने जबरदस्त जीत दर्ज की। सौरव ने अपनी टीम के लिए पिन करके जीत दिलाई। मैच के बाद अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर 37 साल के सुपरस्टार ने दिल छू लेने वाला बयान दिया, जिसे पढ़कर आपको भी गर्व होगा। सांगा ने कहा, "जब आप दिल से अपने लक्ष्य को पाने चाहते हो, तो वो आपको जरूर मिलता है। हो सकता है आपके रास्ते में बहुत मुश्किलें आए और समय आपकी सोच से ज्यादा लग जाए। लेकिन आप अपने लक्ष्य पर अवश्य पहुंचेंगे। कल रात मेरे साथ भी यही हुआ। जय हिंद।"आप सौरव गुर्जर के ट्वीट को यहां देख सकते हैं:Saurav Gurjar@Sanga_WWEजब आप दिल से अपने लक्ष्य को पाना चाहते हो तो वो आप को ज़रूर मिलता हैं हो सकता हैं मुश्किलें बहुत आये रास्ते में, समय आपके सोच से भी ज़्यादा लग जाये, लेकिन आप अपने लक्ष्य पर अवश्य पहुँचेंगे। कल रात मेरे साथ भी यही हुआ #wweraw जय हिंद59762जब आप दिल से अपने लक्ष्य को पाना चाहते हो तो वो आप को ज़रूर मिलता हैं हो सकता हैं मुश्किलें बहुत आये रास्ते में, समय आपके सोच से भी ज़्यादा लग जाये, लेकिन आप अपने लक्ष्य पर अवश्य पहुँचेंगे। कल रात मेरे साथ भी यही हुआ😊 #wweraw जय हिंद🙏🇮🇳 https://t.co/KM3vJXIw0lअब सौरव गुर्जर ने धमाकेदार डेब्यू कर लिया है और फैंस को उनसे काफी ज्यादा उम्मीद है। इंडस शेर टीम ने साफ कर दिया कि वो Raw में राज करने आए हैं और उनकी नज़र गोल्ड पर है। देखना होगा कि वो किस तरह अपने मोमेंटम को बरकरार रखने में कामयाब होते हैं। इसके अलावा Raw में अल्फा अकादमी, मैक्सिमम मेल मॉडल्स, जजमेंट डे, इम्पीरियम और केविन ओवेंस-सैमी ज़ेन जैसी मजबूत टीमें शामिल हैं और वो इन सभी को पछाड़ते हुए अपना नाम बनाना चाहेंगे। WWE Raw में डेब्यू से पहले NXT में भी Saurav Gurjar ने किया जबरदस्त प्रदर्शनसौरव गुर्जर ने मेन रोस्टर डेब्यू से पहले NXT में काफी समय बिताया और बहुत ही जबरदस्त प्रदर्शन भी किया। कुछ समय वो सिंगल्स स्टार के रूप में नज़र आए, लेकिन जल्द ही WWE ने उन्हें और वीर महान को साथ में लाते हुए इंडस शेर का रीयूनियन कराया। इस टीम ने अपना दबदबा दिखाया और साथ ही इस ग्रुप में जिंदर महल भी जुड़े। इन तीनों को साथ में ही मेन रोस्टर में बुलाया गया। Saurav Gurjar@Sanga_WWE2023 only about respect twitter.com/WWEIndia/statu…WWE India@WWEIndia Indus Sher vs. Creed Brothers It’s ON next week at #WWENXT #NewYearsEvil, on @SonySportsNetwk & @SonyLIV.18414🔥 Indus Sher vs. Creed Brothers 🔥It’s ON next week at #WWENXT #NewYearsEvil, on @SonySportsNetwk & @SonyLIV. https://t.co/QmWM8MBzyQ2023 only about respect 🙏 twitter.com/WWEIndia/statu…आपको बता दें कि सौरव गुर्जर का जलवा सिर्फ WWE रिंग में ही देखने को नहीं मिला, बल्कि एक्टिंग में भी वो अपने हाथ आज़मा चुके हैं। सौरव महाभारत सीरियल में भीम की भूमिका निभा चुके हैं। साथ ही पिछले साल रिलीज हुई ब्रहाम्स्त्र में भी उन्होंने काम किया था। यह फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की थी और विलन का किरदार निभाने वाले सौरव की भी काफी ज्यादा तारीफ हुई थी। सौरव गुर्जर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने दोनों मुख्य प्रोजेक्ट्स के वीडियो शेयर करते रहते हैं। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।