WWE में फेमस भारतीय रेसलर ने वापसी से पहले दिया बहुत बड़ा बयान

Neeraj
WWE सुपरस्टार्स वीर महान, जिंदर महल और शैंकी
WWE सुपरस्टार्स वीर महान, जिंदर महल और शैंकी

WWE कई हफ्तों से भारतीय मूल के रेसलर वीर महान (Veer Mahaan) के डेब्यू का संकेत दे रही है और अब ऐसा प्रतीत हो रहा है कि जल्द ही वीर अपना डेब्यू कर सकते हैं। रॉ (Raw) के हालिया एपिसोड में एक बार फिर कुछ वैसा ही वीडियो दिखाया गया जैसा कि पिछले कई एपिसोड के दौरान दिखाया जा चुका है। इस वीडियो में वीर को कई अलग-अलग एंगल से दिखाया जाता है।

Ad

इसके अलावा एक वीडियो पैकेज भी तैयार किया गया है जिसमें वीर की ताकत का प्रदर्शन किया गया है और दिखाया गया है कि कैसे उन्होंने WWE के मेन इवेंट में शक्तिशाली मूव्स का इस्तेमाल किया है। हालिया वीडियो की सबसे रोचक बात यह है कि इसमें महान यह घोषणा करते हुए दिखाई दे रहे हैं कि लंबे समय तक टीवी से दूर रहने के बाद उनकी प्रार्थना स्वीकार हो गई है।

वीर के Raw में वापसी के लिए फिलहाल कोई तारीख तय नहीं की गई है और वीडियो के अंत में केवल इतना बताया गया है कि भारतीय सुपरस्टार Raw में आने वाले हैं।

इस बारे में वीर ने कहा है, मैंने एक शेर की तरह धैर्य दिखाया है। इंतजार किया है और अपने समय का इंतजार। हालांकि अब शिकारी की प्रार्थना सुन ली गई है और जल्द ही मैं हमला करूंगा।"

वीर ने पूर्व WWE चैंपियन जिंदर महल के सहयोगी के रूप में शैंकी के साथ अपना मेन रोस्टर डेब्यू किया था।

WWE मेन इवेंट में दिख चुके हैं वीर महान

Ad

Raw में वापसी से पहले ही WWE ने वीर महान की टेपिंग को पिछले महीने ही मेन इवेंट में इस्तेमाल किया था। हाल ही में शो के लिए लेटेस्ट टेपिंग की शूटिंग के दौरान उनकी फोटो भी सामने आई थी। वीडियो तभी सामने आ गई थी जब रिपोर्ट्स आई थीं कि कंपनी के पास वीर महान के लिए Royal Rumble में कोई प्लान नहीं है।

रेसलिंग में करियर बनाने से पहले वीर महान जिनका असली नाम रिंकू सिंह है बास्केटबाल खेला करते थे। हालांकि, चोट के कारण उनका करियर ज्यादा आगे नहीं जा पाया। उन्होंने पूरा 2014 और 2015 सीजन मिस कर दिया था। अब देखना दिलचस्प होगा कि आखिर कबतक WWE में वीप महान की वापसी देखने को मिलती है।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications