WWE: WWE में इस समय कई भारतीय सुपरस्टार्स काम कर रहे हैं, लेकिन 2021 में रिलीज़ होने से पहले द सिंह ब्रदर्स (सुनील और समीर सिंह) भी इस लिस्ट में शामिल हुआ करते थे। उन्होंने 2016 में अपना प्रमोशनल डेब्यू किया और आगे चलकर उन्हें जिंदर महल (Jinder Mahal) के मैनेजर्स के रूप में भी पहचान मिली।
उन्होंने 2017 में जिंदर के WWE चैंपियनशिप रन को यादगार बनाने में अहम भूमिका निभाई थी। अब उन्होंने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि अगर कंपनी चाहे तो वो ट्रिपल एच के अंडर काम जरूर करना चाहेंगे।
आपको बता दें कि भारतीय मूल के दोनों सुपरस्टार्स हाल ही में AEW: Dark Elevation एपिसोड में नजर आए थे, जहां उन्हें गन क्लब के हाथों हार मिली। उनके इस अपीयरेंस के बाद एक फैन ने ट्वीट करते हुए कहा कि वो सिंह ब्रदर्स को WWE में वापस देखना चाहते हैं। इसके जवाब में सुनील और समीर ने लिखा:
"हम जरूर कंपनी के लिए फायदे का सौदा साबित होंगे।"
ट्रिपल एच कई सुपरस्टार्स को WWE में वापस ला चुके हैं
अगस्त 2022 में WWE के चीफ कंटेन्ट ऑफिसर बनने के बाद ऐसे कई फैन-फेवरेट सुपरस्टार्स की वापसी करवा चुके हैं, जिन्हें पिछले 2 सालों में बजट कट के चलते रिलीज़ कर दिया गया था। इनमें ब्रॉन स्ट्रोमैन, द गुड ब्रदर्स, डकोटा काई, कैरियन क्रॉस भी शामिल हैं, लेकिन सबसे बड़ा नाम ब्रे वायट का रहा, जो Extreme Rules 2022 में वापस आए थे।
WWE के साथ अपने पहले रन में सिंह ब्रदर्स कुछ खास सफलता प्राप्त नहीं कर पाए थे, लेकिन जिंदर को एक बड़े हील चैंपियन के रूप में दिखाने में उन्होंने काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। अब अगर कंपनी उनकी वापसी पर विचार करती है तो इस बार उन्हें सफलता मिलने की उम्मीद होगी। आपको याद दिला दें कि उनके AEW में अपीयरेंस को क्राउड से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था, इसलिए संभव है कि टोनी खान उन्हें फुल-टाइम कॉन्ट्रैक्ट भी ऑफर कर सकते हैं।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।