T20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के तर्ज पर WWE की टीम बनाई जाए तो कौन-से सुपरस्टार्स होंगे प्लेइंग XI का हिस्सा?

WWE सुपरस्टार्स की तुलना भारतीय खिलाड़ियों से हो सकती है
WWE सुपरस्टार्स की तुलना भारतीय खिलाड़ियों से हो सकती है

WWE को पूरी दुनिया में देखा और पसंद किया जाता है। भारत में WWE काफी फेमस है। क्रिकेट के बाद भारत में WWE को सबसे ज्यादा फॉलो किया जाता है। आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप की शुरुआत हो गई है। भारतीय टीम इस टूर्नामेंट को होस्ट कर रहा है और वो जीत दर्ज करने के लिए फेवरेट हैं। भारतीय टीम का स्क्वाड काफी मजबूत दिखाई दे रहा है। इस टीम में अच्छे बल्लेबाजों की कमी नहीं है और गेंदबाजी में भी टीम लगातार अच्छा प्रदर्शन करती है।

भारतीय टीम में कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जिनका अंदाज चुनिंदा WWE सुपरस्टार्स की तरह है। इसी वजह से कहा जा सकता है की भारतीय क्रिकेटर्स और WWE सुपरस्टार्स में कुछ समानताएं हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हम आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के अंदर मौजूद खिलाड़ियों की तुलना WWE के कुछ बड़े सुपरस्टार्स से करेंगे और जानेंगे कि उनमें कितनी समानताएं हैं।

(नोट: यह एक फिक्शन आर्टिकल है और इसमें लिखी गई बातें लेखक के निजी विचार हैं)

1- भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा- WWE दिग्गज जॉन सीना

भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और WWE दिग्गज जॉन सीना
भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और WWE दिग्गज जॉन सीना

रोहित शर्मा को भारतीय टीम का सबसे अहम हिस्सा माना जा सकता है। वो लगातार अच्छा प्रदर्शन करने के लिए फेमस हैं। रोहित टीम के अनुभवी और सबसे बड़े प्लेयर्स में गिने जाते हैं। दूसरी ओर जॉन सीना को WWE के सबसे फेमस और बड़े सुपरस्टार्स में से एक कहा जा सकता है। दोनों में काफी समानताएं हैं। रोहित शर्मा अपनी पारी की धीमी शुरुआत करते हैं लेकिन जब वो पूरी तरह सेट हो जाते हैं तो फिर उन्हें रोक पाना मुश्किल हो जाता है।

जॉन सीना के लिए भी कुछ ऐसा ही कहा जा सकता है। जॉन सीना मैच की शुरुआत धीमी तरीके से करते हैं और उन्हें काफी संघर्ष करना पड़ता है। हालांकि, वो अचानक से वापसी करते हुए धमाकेदार मूव्स और फिनिशर्स का इस्तेमाल करने पड़ते हैं। दोनों को भारतीय फैंस द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। रोहित शर्मा ने कई सारे शतक लगाए हैं और उसी तरह सीना ने ढेरों वर्ल्ड टाइटल्स जीते हैं।

2- केएल राहुल- ड्रू मैकइंटायर

भारतीय सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और ड्रू मैकइंटायर
भारतीय सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और ड्रू मैकइंटायर

केएल राहुल लगातार बड़े शॉट्स लगाकर रन बनाने के लिए फेमस हैं। उन्हें आउट करना आसान नहीं है। उसी तरह ड्रू मैकइंटायर को हराना उतना आसान नहीं है। वो हमेशा ही मैचों में जबरदस्त प्रदर्शन करते हैं और जीत दर्ज करने की पूरी कोशिश करते हैं। इसी वजह से दोनों में काफी समानताएं हैं।

3- विराट कोहली- रोमन रेंस

भारतीय कप्तान विराट कोहली और WWE दिग्गज रोमन रेंस
भारतीय कप्तान विराट कोहली और WWE दिग्गज रोमन रेंस

विराट कोहली भारतीय टीम के कप्तान हैं और वो हमेशा बढ़िया प्रदर्शन करते हैं। दूसरी ओर रोमन रेंस WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार हैं और उन्हें लॉकररूम लीडर माना जाता है। कोहली भारतीय क्रिकेट का सबसे बड़ा चेहरा हैं जबकि रोमन रेंस WWE का सबसे बड़ा चेहरा हैं। दोनों को फैंस से जबरदस्त प्यार मिलता है।

4- सूर्यकुमार यादव- रिडल

भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव और WWE सुपरस्टार रिडल
भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव और WWE सुपरस्टार रिडल

सूर्यकुमार यादव अलग अंदाज में बल्लेबाजी करने के लिए फेमस हैं लेकिन हमेशा ही वो अपने प्रदर्शन से फैंस का ध्यान खींचते हैं। उसी तरह रिडल का कैरेक्टर और लड़ने का तरीका अलग है लेकिन वो भी हमेशा अपने प्रदर्शन से प्रभावित करते हैं। सूर्यकुमार यादव कुछ समय पहले ही भारतीय टीम का अहम हिस्सा बने हैं वहीं रिडल को भी मेन रोस्टर पर आए अभी ज्यादा समय नहीं हुआ है।

5- ऋषभ पंत- ब्रॉक लैसनर

भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत और WWE के दिग्गज ब्रॉक लैसनर
भारतीय विकेटकीपर ऋषभ पंत और WWE के दिग्गज ब्रॉक लैसनर

ऋषभ पंत लगातार बड़े शॉट्स लगाने के लिए फेमस हैं। बड़ी बात यह है कि पंत अपनी ताकत का सही तरह से इस्तेमाल करते हैं और इसी वजह से वो तेज गति से रन बना पाते हैं। साथ ही पिछले कुछ समय में उनका प्रदर्शन भी सुधर गया है। ब्रॉक लैसनर भी पंत की तरह मैच में अपनी ताकत का मुख्य रूप से इस्तेमाल करते हैं और हमेशा ही उनका प्रदर्शन बढ़िया रहता है।

6- हार्दिक पंड्या- गोल्डबर्ग

हार्दिक पंड्या और WWE हॉल ऑफ फेमर गोल्डबर्ग
हार्दिक पंड्या और WWE हॉल ऑफ फेमर गोल्डबर्ग

हार्दिक पंड्या और गोल्डबर्ग में काफी समानताएं हैं। हार्दिक पंड्या बल्ले से लगातार धमाकेदार शॉट्स लगाकर विरोधियों की बुरी हालत करने के लिए फेमस हैं। उसी तरह गोल्डबर्ग भी मैच के दौरान अपने ताकतवर मूव्स का इस्तेमाल करते हुए दुश्मन को धराशाई करने के लिए फेमस हैं।

7- रविंद्र जडेजा- सैथ रॉलिंस

भारतीय ऑल-राउंडर रविंद्र जडेजा और WWE दिग्गज सैथ रॉलिंस
भारतीय ऑल-राउंडर रविंद्र जडेजा और WWE दिग्गज सैथ रॉलिंस

रवींद्र जडेजा टीम में बतौर ऑल-राउंडर खेलते हैं। वो मैच में बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग तीनों से ही चीज़ों में जबरदस्त योगदान देते हैं। इसी वजह से उन्हें टीम का अहम हिस्सा माना जाता है। सैथ रॉलिंस के लिए भी कुछ ऐसा ही कहा जा सकता है। सैथ रॉलिंस लुक्स और कैरेक्टर से लेकर रेसलिंग तक हर चीज़ में आगे हैं।

8- वरुण चक्रवर्ती- द अंडरटेकर

भारतीय मिस्ट्री गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती और रेसलिंग दिग्गज द अंडरटेकर
भारतीय मिस्ट्री गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती और रेसलिंग दिग्गज द अंडरटेकर

वरुण चक्रवर्ती अपनी मिस्ट्री लेग स्पिन के लिए जाने जाते हैं। उनकी गेंदों को पढ़ना मुश्किल है और इसी वजह से वो लगातार विकेट्स लेने में सफल रहते हैं। द अंडरटेकर भी हमेशा अपने अनोखे कैरेक्टर और मिस्ट्री के लिए जाने जाते हैं। उनका कैरेक्टर काफी अलग था और मैच में ज्यादातर मौकों पर उनका ही दबदबा रहता था।

9- शार्दुल ठाकुर- रैंडी ऑर्टन

भारतीय गेंदबाज शार्दुल ठाकुर और WWE दिग्गज रैंडी ऑर्टन
भारतीय गेंदबाज शार्दुल ठाकुर और WWE दिग्गज रैंडी ऑर्टन

शार्दुल ठाकुर लगातार अपने प्रदर्शन से प्रभावित कर रहे हैं। वो अचानक से अपनी जबरदस्त गेंदबाजी द्वारा मैच का रुख बदल दे देते हैं। उसी तरह रैंडी ऑर्टन भी अचानक से आरकेओ लगाकर मैच को अपने पक्ष में कर लेते हैं। इसी वजह से दोनों में काफी समानताएं हैं।

10- जसप्रीत बुमराह- बैकी लिंच

भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और WWE सुपरस्टार बैकी लिंच
भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और WWE सुपरस्टार बैकी लिंच

जसप्रीत बुमराह बिना किसी शक भारतीय टीम के सबसे अहम गेंदबाज हैं। बल्लेबाजों के लिए उन्हें बड़े शॉट्स लगा पाना मुश्किल है। वो लगातार विकेट्स लेकर प्रभावित करते हैं। कुछ ऐसा ही बैकी लिंच के लिए भी कहा जा सकता है। वो WWE की सबसे चर्चित सुपरस्टार हैं और कोई उनपर आसानी से हावी नहीं हो पाता है। दोनों को ही रोक पाना मुश्किल है।

11- मोहम्मद शमी- ऐज

भारतीय गेंदबाजी मोहम्मद शमी और WWE दिग्गज ऐज
भारतीय गेंदबाजी मोहम्मद शमी और WWE दिग्गज ऐज

मोहम्मद शमी लगभग हर प्रारूप में भारतीय टीम के अहम गेंदबाज हैं। वो अपनी गेंदबाजी से हमेशा प्रभावित करते हैं लेकिन वो ज्यादातर मौकों पर महंगे साबित होते हैं। कुछ ऐसा ही ऐज के लिए कहा जा सकता है। वो हमेशा बढ़िया प्रदर्शन करते हैं लेकिन हमेशा ही मैच में जमकर मार खाते हैं। इसके बावजूद शमी और ऐज दोनों का ही पलड़ा अपने-अपने मैचों में भारी रहता है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now