WWE ने भारतीय एक्टर सौरव गुर्जर के साथ 3 साल का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया

WWE ने 3 साल के डेवलपमेंटल कॉन्ट्रैक्ट के लिए भारतीय टीवी एक्टर और किक बॉक्सर सौरव गुर्जर को साइन किया है। अभिनय की दुनिया में उन्होंने बहुत कम समय में बहुत बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है। वो मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। लेकिन सौरव गुर्जर की पहली प्राथमिकता अभिनय नहीं है बल्कि पहलवानी है। वोे WWE को बहुत प्यार करते है। उनका सपना WWE में भारत का नाम रोशन करना है। ग्वालियर के वीनस पब्लिक स्कूल में 4 जनवरी को हुए एक इवेंट के दौरान इंटरव्यू में उन्होंने WWE के साथ हुई डील के बारे में खुलासा किया। उन्होंने कहा, "बचपन से ही मेरा सपना एक WWE सुपरस्टार बनने का था। मैं चम्बल घाटी से आता हूं, वहां के बच्चे आमतौ पर 2 ही तरह के काम करते हैं या तो पॉलीटिक्स जॉइन करते हैं या फिर रेत माफिया बन जाते हैं। मैं हमेशा से ही एक प्रोफेशनल रैसलर बनना चाहता था। मुझे दूसरे प्रोफेशन में भी कामयाबी मिली लेकिन मुझे लगता था कि ये मेरी मंजिल नहीं है।" "मैं इस बात से सहमत नहीं हूं कि भारत में हाल ही अच्छे रैसलर्स पैदा करना शुरु किया है। हिंदुस्तान का जमाना तो हमेशा से ही था। ग्रेट गामा, दारा सिंह के रूप में भारत ने काफी महान रैसलर्स पैदा किए हैं। बस अब लोग नए रैसलरों के बारे में जानने लगे हैं। WWE में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे जिंदर महल और कविता देवी हैं। वैसे सौरव गुर्जर एक प्रोफेशनल किकबॉक्सर बॉक्सर हैं। पहलवानी के बाद उन्होंने अभिनय में ही हाथ आजमाया है। बॉक्सिंग में सौरव 4 बार नेशनल चैंपियन बन चुके है। आपको बता दें कि सौरव ने दुबई में 17 मई 2017 को WWE द्वारा ट्रायल्स का आयोजन किया गया था, जिसमें उन्होंने हिस्सा लेकर अपने काम से सभी को खुश कर दिया। अब सौरव फ्लोरिडा स्थित WWE के परफॉर्मेंस सैंटर में ट्रेनिंग लेंगे और WWE को उनका काम पसंद आया तो फिर उनका NXT में डैब्यू कराया जा सकता है।

youtube-cover