"Salman Khan ने कहा था कि मैं WWE में जरूर जाऊंगा"- 7 फुट लंबे भारतीय Superstar ने 'भाईजान' को लेकर दिया दिल छू लेने वाला बयान

WWE
भारतीय WWE सुपरस्टार दिलशेर शैंकी ने सलमान खान को लेकर क्या कहा?

WWE: भारतीय सुपरस्टार दिलशेर शैंकी (Dilsher Shanky) ने 'भाईजान' सलमान खान (Salman Khan) को लेकर दिल छू लेने वाला बयान दिया है। शैंकी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि कैसे सलमान खान ने उन्हें प्रेरित किया और बताया कि वो WWE में जरूर जाएंगे।

26 जनवरी के मौके पर दिलशेर शैंकी ने सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के खास बातचीत की औऱ इस दौरान उन्होंने कंपनी में आने तक के अपने सफर के बारे में बताया। आपको बता दें कि WWE में आने से पहले शैंकी बतौर अकाउंटेंट के तौर पर काम कर चुके हैं और एक्टिंग में भी अपने हाथ आजमा चुके हैं। शैंकी ने भारत फिल्म में काम किया था, जिसमें मुख्य भूमिका में खुद सलमान खान थे।

शैंकी ने सलमान खान को लेकर बात करते हुए कहा,

"सलमान खान का नेचर एकदम मेंटर वाला रहता है। वो पूछते थे कि मैं क्या करना चाहता हूं। मैंने उन्हें बताया था कि मैं द ग्रेट खली की अकादमी में रेसलिंग किया करता था। मैंने 2017 में WWE के लिए ट्राई-आउट दिया था, लेकिन मेरा सिलेक्शन नहीं हो पाया था। उन्होंने मुझे कहा था कि दोबारा कोशिश कर, मेरी हाइट अच्छी है और मुझे बॉडी बनानी चाहिए। सलमान भाई ने मुझे कहा कि सोहेल खान से बात करनी चाहिए, वो बता सकते हैं कि बॉडी कैसे बनानी है। मैंने उनसे बात की और उन्होंने मेरी मदद की। मुझे यह चीज़ काफी ज्यादा अच्छी लगी कि सलमान खान मुझे समझा रहे हैं और एफर्ट कर रहे हैं। सलमान खान ने कहा था कि मैं WWE में जरूर जाऊंगा और आज मैं यहां हूं।"
How did Salman Khan help Dilsher Shanky get back his self-belief? 👀To know more, watch the entire episode of Bharat Ke Sher on 26th January, 8:30 PM onwards only on the #SonySportsNetwork 📺@WWE @WWEIndia#WWE #WWEIndia https://t.co/gc8tKf9Rfm

WWE में इस समय एक्शन से दूर हैं भारतीय सुपरस्टार दिलशेर शैंकी

दिलशेर शैंकी ने अपने मेन रोस्टर करियर की शुरुआत साल 2021 में की थी, जब वो जिंदर महल और वीर महान के साथ Raw में दिखाई देते थे। इसके बाद उन्हें जिंदर महल के साथ SmackDown में ड्राफ्ट कर दिया था और कई मौकों पर उन्हें एक्शन में भी देखा गया था। WWE के साथ 2020 में जुड़ने वाले शैंकी ने अपना आखिरी मुकाबला पिछले साल जुलाई में लड़ा था।

The Three AmigosYeah, definitely up to no good. https://t.co/91WBMReOYG

शैंकी और जिंदर महल की जोड़ी को टैग टीम मुकाबले में काउंट आउट के जरिए द वाइकिंग रेडर्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद से उन्हें रिंग में लड़ते हुए नहीं देखा गया है। एक तरफ उनके साथ जिंदर महल पिछले कुछ हफ्तों से NXT में वीर महान और सांगा के साथ दिखाई दे रहे हैं। दूसरी तरफ फैंस जानने को इच्छुक हैं कि आखिर कंपनी ने शैंकी के लिए क्या प्लान बनाया हुआ है और आखिर उनकी रिंग में वापसी कब होती है।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Be the first one to comment