WWE में इस समय भारतीय सुपरस्टार गुरु राज (Guru Raaj) अपने काम से सभी को प्रभावित कर रहे हैं। 205 लाइव में उन्होंने अच्छा नाम बना लिया है। हालांकि इस समय इंजरी के कारण वो बाहर चल रहे हैं। दरअसल गुरु राज का हाथ फ्रैक्चर हुआ है। इंस्टाग्राम पर गुरु राज ने अपनी कुछ खास तस्वीरें इस बार पोस्ट की। गुरु ने फैंस के लिए संदेश दिया और कहा कि उन्हें चार हफ्ते सही होने में और लगेंगे। View this post on Instagram A post shared by Guru Raaj (@gururaajwwe)WWE सुपरस्टार गुरु राज ने फैंस को दिया शानदार संदेशगुरु राज ने फैंस को संदेश देते हुए लिखा, 'हमेशा समय एक जैसा नहीं होता कभी अच्छा कभी बुरा आता जाता रहता है. जल्दी अच्छा समय आएगा. 4 हफ्ते और'। यानी की चार हफ्ते बाद गुरु रिंग में एक्शन में नजर आ सकते हैं। ये फैंस के लिए अच्छी खबर होगी। गुरु ने WWE में जाने के लिए बहुत कठिनाईयों का सामना किया और बहुत मेहनत की। गुरु राज को भारत के पहले हाई-फ्लाईंग सुपरस्टार के रूप में जाना जाता है। इस साल जनवरी में Superstar spectacle इवेंट में गुरु का मुकाबला पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन फिन बैलर से हुआ था। हालांकि इस मैच में उनकी हार हो गई थी। फिन बैलर इस मैच में आसानी से नहीं जीते थे क्योंकि गुरु ने उन्हें कड़ी चुनौती दी थी। गुरु राज का करियर अभी तक अच्छा रहा है। एक समय पर फार्म्स में गुरु काम करते थे और इसके बाद ही उन्होंने रेसलिंग की तरफ रूख किया। वैसे रेसलिंग में गुरु को जो सफलता मिली है उसमें द ग्रेट खली का बहुत बड़ा रोल रहा है। खली से ट्रेनिंग लेकर ही WWE में गुरु ने कदम रखा। WWE भारतीय रेसलर्स को अब प्रमोट कर रही है उससे सभी को फायदा हो रहा है। फ्यूचर में गुरु मेन रोस्टर में भी कदम रख सकते हैं। अगर ऐसा होगा तो फिर भारत के लिए गर्व का पल होगा। गुरु ने अभी तक बहुत अच्छा काम किया और फैंस को उनसे आगे भी बहुत उम्मीदें है। फिलहाल फैंस चाहते हैं कि वो जल्द से जल्द रिंग में वापसी करें।