भारतीय WWE सुपरस्टार सांगा (Sanga) उर्फ सौरव गुर्जर (Saurav Gurjar) ने हाल ही में NXT Level Up के एक एपिसोड के दौरान डान्टे चेन (Dante chen) को हराते हुए लंबे समय बाद जीत दर्ज की थी। इस जीत के बाद से ही सांगा का आत्मविश्वास काफी बढ़ चुका है और अब उन्होंने अपने विरोधियों को लेकर चेतावनी जारी कर दी है। बता दें, सांगा ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से कुछ तस्वीरें पोस्ट की थी। View this post on Instagram Instagram Postइस तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा-"सांगा की दहाड़ ही काफी है विरोधियों में खौफ पैदा करने के लिए, जय हिंद"।अपने इस इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए सांगा ने यह संकेत देने की कोशिश की है कि वो आगे आने वाले चुनौतियों के लिए पूरी तरह तैयार हैं। अगर सांगा आने वाले समय में अपने परफॉर्मेंस से मैनेजमेंट टीम को प्रभावित करने में कामयाब रहते हैं तो संभव यह भी है कि उन्हें भी उनके पूर्व टैग टीम पार्टनर वीर महान की तरह मेन रोस्टर का हिस्सा बनाया जा सकता है।भारतीय सुपरस्टार सांगा का अगले हफ्ते WWE NXT में बड़ा मैच होने जा रहा है View this post on Instagram Instagram Postभारतीय WWE सुपरस्टार सांगा का अगले हफ्ते NXT में एक बड़ा मैच होने जा रहा है और इस मैच में उनका सामना वेज ली से होना है। बता दें, सांगा को वापसी के बाद से ही NXT में लड़े सभी मैचों में हार मिली है और उम्मीद है कि सांगा अगले हफ्ते NXT में होने जा रहे मैच में वेज ली को हराने में कामयाब रहेंगे।अगर सांगा इस मैच में वेज ली को हराने में कामयाब रहते हैं तो NXT Level Up में मिली जीत के बाद यह उनकी लगातार दूसरी जीत होगी और जीत से उन्हें काफी मोमेंटम भी मिलेगा। हालांकि, सांगा के लिए इस मैच में वेज ली को हराना इतना भी आसान नहीं होने वाला है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।