'महाभारत के भीम' Sanga के WWE में अगले बड़े मुकाबले का हुआ ऐलान, मैच जीतकर चैंपियन बनने का होगा मौका

WWE NXT में इस हफ्ते सांगा का बड़ा मैच होने जा रहा है
WWE NXT में इस हफ्ते सांगा का बड़ा मैच होने जा रहा है

WWE NXT में मौजूद भारतीय सुपरस्टार सौरव गुर्जर (Saurav Gurjar) उर्फ सांगा (Sanga) के अगले बड़े मुकाबले का ऐलान कर दिया गया है। साल 2013 में आई महाभारत में भीम का किरदार निभा चुके सांगा इस हफ्ते NXT में ग्रेसन वॉलर (Grayson Waller) के साथ मिलकर गौंटलेट मैच में लड़ते हुए दिखाई देंगे। इस गौंटलेट मैच को जीतकर सांगा के पास WWE NXT टैग टीम चैंपियन बनने का मौका होगा।

इस गौंटलेट मैच में सांगा & ग्रेसन वॉलर की टीम के अलावा लिगाडो डेल फैंटासामा, द क्रीड ब्रदर्स, जॉस ब्रिग्स & जेनसेन और प्रिटी डेडली कम्पीट करते हुए दिखाई देंगे। इस मैच में आखिर में बची टीम को इस मैच का विजेता घोषित करते हुए नया NXT टैग टीम चैंपियंस बना दिया जाएगा।

बता दें, द क्रीड ब्रदर्स ने हाल ही में 2022 मेंस डस्टी रोड्स क्लासिक टूर्नामेंट जीता था। वहीं, सांगा & ग्रेसन वॉलर को इस हफ्ते NXT में MSK के खिलाफ टैग टीम टाइटल्स मैच में कम्पीट करने का मौका मिलने वाला था लेकिन इस मैच से पहले ही MSK के नैश कार्टर को कंट्रोवर्सी में फंसने की वजह से रिलीज कर दिया गया था।

बता दें, इस हफ्ते होने जा रहे गौंटलेट मैच की शुरुआत दो टीम्स करेंगे और एक टीम के एलिमिनेट होने के बाद नई टीम मैच में शामिल होगी। यह चीज़ तब तक जारी रहेगी जब तक मैच में केवल एक टीम नहीं बच जाती और उसी टीम को मैच का विजेता घोषित कर दिया जाएगा।

WWE ने हाल ही में MSK से टैग टीम टाइटल्स वापस ले लिया

MSK कुछ वक्त पहले तक WWE NXT टैग टीम चैंपियंस हुआ करते थे और इस टीम ने 2 अप्रैल को हुए Stand & Deliver इवेंट में अपने करियर में दूसरी बार इस टाइटल पर कब्जा किया था। हालांकि, हाल ही में MSK के नैश कार्टर के कंट्रोवर्सी में फंसने की वजह से उन्हें रिलीज करते हुए MSK से टाइटल्स वापस ले लिया गया।

देखा जाए तो इस हफ्ते NXT टैग टीम चैंपियनशिप के लिए होने जा रहे मैच में सांगा & ग्रेसन वॉलर की टीम के अलावा भी 4 टीम्स हिस्सा लेने जा रही हैं, यही कारण है कि इस मैच में सांगा & ग्रेसन वॉलर के लिए जीत दर्ज करना आसान नहीं होगा। हालांकि, 6 फीट 8 इंच लंबे सांगा काफी ताकतवर सुपरस्टार हैं और वो इस मैच में अपनी टीम को जीत दिलाने की पूरी कोशिश करेंगे।

कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!

Quick Links

Edited by Subham Pal
Be the first one to comment