Saurav Gurjar: WWE NXT में काम कर रहे भारतीय सुपरस्टार सौरव गुर्जर उर्फ सांगा (Saurav Gurjar aka Sanga) ने हाल ही में द कपिल शर्मा शो पर गंभीर आरोप लगाए हैं। सौरव गुर्जर ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करते हुए कपिल शर्मा और उनकी टीम पर उनके पोस्ट को लेकर झूठे कमेंट्स दिखाने का आरोप लगाया है।
हाल ही में द कपिल शर्मा शो पर अपनी फिल्म तू झूठी मैं मक्कार का प्रमोशन करने रणबीर कपूर आए हुए थे। इस शो के एक सैगमेंट में सौरव गुर्जर और रणबीर कपूर की एक फोटो दिखाई गई, जिसमें फैंस के मजेदार कमेंट्स पढ़े गए थे। हालांकि सांगा के मुताबिक ऐसे कमेंट्स उनके पोस्ट पर थे ही नहीं। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा,
"कपिल शर्मा आप अच्छे इंसान हैं, लोगों को हंसाते हैं। लेकिन आप और आपकी टीम किसी के सोशल मीडिया पर झूठे कमेंट्स कैसे दिखा सकते हैं। यह बिल्कुल भी स्वीकार्य नहीं है। जय हिंद।"
आप WWE स्टार सौरव गुर्जर के पोस्ट को यहां पर दिख सकते हैं:
सौरव गुर्जर के पोस्ट से साफ तौर पर दिख रहा है कि वो कपिल शर्मा और उनके शो से बिल्कुल भी खुश नहीं हैं। उनका गुस्सा भी नज़र आ रहा है। देखना दिलचस्प होगा कि कपिल शर्मा इस पूरे मामले को लेकर किस तरह की सफाई देते हैं।
आपको बता दें कि रणबीर कपूर और सौरव गुर्जर साथ में ब्रहाम्स्त्र में काम करते हुए दिखाई दिए थे। एक तरफ रणबीर ने फिल्म में हीरो की भूमिका निभाई थी और सांगा विलन के किरदार में दिखाई दिए। साल 2021 में आई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई करते हुए बड़े-बड़े रिकॉर्ड तोड़े थे।
WWE में इस हफ्ते होने वाला है भारतीय सुपरस्टार Saurav Gurjar का बहुत बड़ा मुकाबला
इस हफ्ते NXT Roadblock इवेंट का आयोजन होने वाला है और इसमें भारतीय सुपरस्टार्स सांगा, वीर महान और जिंदर महल एक्शन में दिखाई देने वाले हैं। इंडस शेर (वीर महान, सांगा और वीर महान) का सिक्स मैन टैग टीम मुकाबले में WWE NXT चैंपियन ब्रॉन ब्रेकर और क्रीड ब्रदर्स (जूलियस क्रीड और ब्रूट्स क्रीड) की टीम का सामना करने वाले हैं।
इससे पहले पिछले हफ्ते वीर महान और सौरव गुर्जर की जोड़ी ने ब्रुक्स जेनसेन और जोश ब्रिग्स की टीम को मात दी थी। अब इस हफ्ते एक बार फिर भारतीय सुपरस्टार्स के ऊपर सभी की नज़र रहने वाली है। सांगा और वीर की कोशिश आने वाले समय में NXT टैग टीम चैंपियंस बनने पर ही होगी।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।