भारतीय WWE Superstar Saurav Gurjar ने प्रधानमंत्री Narendra Modi द्वारा किए गए नए संसद भवन के उद्घाटन पर दी अपनी प्रतिक्रिया

Pankaj
भारतीय WWE सुपरस्टार का खास संदेश
भारतीय WWE सुपरस्टार का खास संदेश

Saurav Gurjar Aka Sanga: भारतीय WWE सुपरस्टार सौरव गुर्जर एका सांगा (Saurav Gurjar Aka Sanga) हमेशा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं। भारत में होने वाली गतिविधियों पर उनकी खास नज़र रहती है। और वो हमेशा इसके लिए फैंस को संदेश देते रहते हैं। इस बार उन्होंने जो बात कही है उसे सुनकर शायद आपको भी अच्छा लगेगा।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को एक भव्य कार्यक्रम में नए संसद भवन को देश को समर्पित किया। पूरी दुनिया की नज़रें इस पर थी। अमेरिका में बैठकर सौरभ गुर्जर ने भी इस पल को देखा। उन्होंने ट्विटर पर टीवी पर नरेन्द्र मोदी द्वारा नए संसद भवन के उद्घाटन की छोटी क्लिप पोस्ट की। साथ ही साथ खास संदेश भी दिया। उन्होंने कहा,

हमारी संस्कृति और मान्यताओं को जीवित रखने में आपका बहुत योगदान है माननीय प्रधानमंत्री जी। अमेरिका में न्यूज़ पर मुझको भी इस अद्भुत पल को देखने का अवसर मिला। नयए संसद भवन के उद्घाटन पर सभी देशवासियों को और देश के सभी राजनेताओं को बधाई। जय हिंद।

सौरभ गुर्जर ने सांगा के नाम से NXT में अच्छा काम किया। उनके लिए पिछले कुछ साल शानदार रहे हैं। कंपनी ने उन्हें अच्छा पुश दिया और इसका फायदा उन्होंने उठाया। कुछ अच्छे मैचों का वो हिस्सा रहे। बाद में जिंदर महल और वीर महान का भी उन्हें अच्छा साथ मिला। तीनों ने इंडस शेर फैक्शन में अच्छा काम किया।

भारतीय WWE सुपरस्टार्स को कंपनी द्वारा दिया जाएगा तगड़ा पुश

ड्राफ्ट में कुछ हफ्ते पहले सांगा को कंपनी ने बड़ा तोहफा दिया। इंडस शेर को रेड ब्रांड में ड्राफ्ट किया। अब ये तीनों भारतीय सुपरस्टार्स मेन रोस्टर में धमाल मचाएंगे। इस खबर के बाद भारतीय फैंस भी खुश हो गए थे। कुछ हफ्ते पहले मेन रोस्टर डेब्यू भी देखने को मिला। सांगा ने वीर महान के साथ टीम बनाकर लोकल स्टार्स के खिलाफ मैच लड़ा था और शानदार तरीके से मैच जीता। अब देखना होगा कि इस फैक्शन का रेड ब्रांड में आगे का रन कैसा रहेगा। कंपनी ने जरूर कुछ अच्छा प्लान बनाया होगा।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Pankaj
App download animated image Get the free App now