"वो मेरे लोग हैं"- भारतीय WWE Superstar Saurav Gurjar ने जबरदस्त तस्वीर पोस्ट करके फैंस को दिया दिल छू लेने वाला संदेश

Ujjaval
WWE सुपरस्टार सौरव गुर्जर ने बड़ा बयान दिया
WWE सुपरस्टार सौरव गुर्जर ने बड़ा बयान दिया

Saurav Gurjar aka Sanga: भारतीय WWE सुपरस्टार सौरव गुर्जर उर्फ़ सांगा (Saurav Gurjar aka Sanga:) ने हाल ही में एक जबरदस्त तस्वीर पोस्ट की। उन्होंने यहां अपने फैंस को धन्यवाद कहा। सांगा इस समय NXT ब्रांड में काम कर रहे हैं। उनके साथ जिंदर महल (Jinder Mahal) और वीर महान (Veer Mahaan) नज़र आते हैं।

सौरव गुर्जर अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं। वो लगातार तस्वीरें पोस्ट करते हैं और फेस्टिवल पर फैंस को शुभकामनाएं देते हैं। थोड़े समय पहले ही सौरव ने अपने आधिकारिक ट्विटर और इंस्टाग्राम अकाउंट पर खुद का एक स्केच पोस्ट किया। उन्होंने कैप्शन द्वारा अपने फैंस को धन्यवाद कहा। सौरव ने दिल छू लेने वाला संदेश लिखा। उन्होंने कहा,

"मैं उन्हें मेरे 'फैंस' नहीं बोलता हूँ क्योंकि वो मेरे लोग हैं। मुझे लगता है कि हर एक एक्टर/एक्ट्रेस का उनके फैंस के मन में उन्हीं की तरह रूप होता है और इसी वजह से उन्हें आपकी ओर से इतना प्यार, सकारात्मकता और सपोर्ट मिलता है। मैं कभी भी मेहनत करना बंद नहीं करूंगा और मैं प्रार्थना करता हूँ कि हर कोई आगे बढ़े!"

आप नीचे भारतीय सुपरस्टार सौरव गुर्जर का ट्वीट देख सकते हैं:

I don't call them my 'fans' but they are my very own people. I believe that any actor/actress is a mirror image of their people's minds and that's why we receive so much love, positivity and support from you all. I will never stop hustling and I wish everyone should grow too!🙏 https://t.co/7Xz4GjzCOM

WWE NXT का अहम हिस्सा बन चुके हैं Saurav Gurjar

WWE के NXT ब्रांड में सौरव सौरव गुर्जर ने अपने इन-रिंग नेम सांगा से काफी सफलता हासिल की है। वो वीर महान के साथ रीयूनाइट होने के बाद से लगातार बेहतरीन काम कर रहे हैं। थोड़े समय पहले ही जिंदर महल को भी उनके साथ जोड़ा गया। इससे उनकी इंडस शेर टीम और बेहतर हो गई। अब सौरव लगातार WWE के NXT ब्रांड में नज़र आते हैं और बड़े मैचों का हिस्सा बनते हैं।

आपको बता दें कि सौरव गुर्जर का आखिरी मैच 7 मार्च 2023 को NXT के Roadblock स्पेशल एपिसोड में आया था। उन्होंने वीर महान और जिंदर महल के साथ टीम बनाकर ब्रॉन ब्रेकर और क्रीड ब्रदर्स का 6 मैन टैग टीम मैच में सामना किया था। इस मुकाबले में तीनों ही भारतीय सुपरस्टार्स की किस्मत खराब रही और उन्हें हार का सामना करना पड़ा। फैंस को उम्मीद है कि इंडस शेर ग्रुप जरूर ही NXT में बड़ी सफलता हासिल करेगा।

जब हम अपने लक्ष्य को पाने की कठिन यात्रा पर निकलते है तो इस यात्रा में कई बार हमारा ध्यान भटकता हैं या भटकाया जाता हैं। लेकिन इस प्रकार की परिस्थिति में आप अपने लक्ष्य की ओर देखो और याद करो कि आपने इस लक्ष्य को पाने के लिये कितना कुछ त्याग किया हैं।🙏 जय हिंद🇮🇳 #nevergiveup https://t.co/FsuvDINoBt

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Be the first one to comment