Saurav Gurjar: भारतीय WWE सुपरस्टार सौरव गुर्जर उर्फ़ सांगा (Saurav Gurjar aka Sanga) ने हाल ही में अपने सभी फैंस को मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएं दी। सौरव इस समय NXT ब्रांड में काम कर रहे हैं। फैंस उन्हें बहुत पसंद करते हैं और सभी उम्मीद जता रहे हैं कि वीर महान (Veer Mahaan) के साथ उनकी टैग टीम को बहुत सफलता मिलेगी।भारतीय WWE सुपरस्टार Saurav Gurjar ने फैंस को शुभकामनाएं दीसौरव गुर्जर अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर काफी एक्टिव रहते हैं। वो अपने इंस्टाग्राम पर जबरदस्त तस्वीरें और वर्कआउट वीडियो पोस्ट करते हैं। वो ट्विटर पर भी काफी एक्टिव रहते हैं। वो त्यौहारों पर फैंस को शुभकामनाएं देते हुए भी नज़र आ आते हैं। हाल ही में उन्होंने अपने सभी फैंस को मकर संक्रांति के खास मौके पर बधाई और शुभकामनाएं दी।उन्होंने सभी को इस फेस्टिवल को अच्छे से मनाने के लिए कहा और सभी के जीवन में खुशियों की कामना की। उन्हें फैंस से अच्छी प्रतिक्रियाएं मिली। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा,"समस्त भारतवासियों को मकर संक्रांति के पावन पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। हर्षोल्लास का यह पर्व एवं तिल-गुड़ की मिठास आप सभी के जीवन में ढेरों खुशियां व सुख-समृद्धि लाए। जय हिंद!यह रहा सौरव गुर्जर का अपने भारतीय फैंस के लिए खास ट्वीट:Saurav Gurjar@Sanga_WWEसमस्त भारतवासियों को मकर संक्रांति के पावन पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।हर्षोल्लास का यह पर्व एवं तिल-गुड़ की मिठास आप सभी के जीवन में ढेरों खुशियां व सुख-समृद्धि लाए। जय हिंद #मकर_संक्रांति_202311711समस्त भारतवासियों को मकर संक्रांति के पावन पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।हर्षोल्लास का यह पर्व एवं तिल-गुड़ की मिठास आप सभी के जीवन में ढेरों खुशियां व सुख-समृद्धि लाए। जय हिंद🇮🇳 #मकर_संक्रांति_2023 https://t.co/Z4VxIkIjD3सांगा इस समय लगातार अपने प्रदर्शन से फैंस का दिल जीत रहे हैं। NXT के आखिरी एपिसोड में वीर महान उपलब्ध नहीं थे। इसी वजह से सांगा ने बैकअप के रूप में जिंदर महल को बुलाया। भारतीय सुपरस्टार्स ने मिलकर बाद में क्रीड ब्रदर्स पर खतरनाक हमला किया। साथ ही महल ने एक सिंगल्स मैच में जूलियस क्रीड को हरा भी दिया।सौरव गुर्जर इस समय एक शानदार स्टोरीलाइन का हिस्सा है और उम्मीद है कि वीर महान की वापसी के बाद वो सौरव के साथ मिलकर इंडस शेर को बतौर टैग टीम NXT में आगे लाने की कोशिश करेंगे। दोनों भविष्य में NXT टैग टीम चैंपियंस बनने का दम रखते हैं। WWE को उन्हें अच्छी तरह पुश देना होगा।WWE India@WWEIndiaWho? 🤔 #JinderMahal #WWENXT9913Who? 🤔 #JinderMahal #WWENXT https://t.co/lqH03ee0vaWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।