WWE के फेमस भारतीय Superstar ने देश के प्रधानमंत्री Narendra Modi को भेजी जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं

sanga wish narendra modi birthday
सांगा ने नरेंद्र मोदी को जन्मदिवस पर शुभकामनाएं दी

WWE: भारत के मौजूदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) साल 1950 में आज ही के दिन गुजरात के वडनगर शहर में जन्मे थे। मोदी के 72वें जन्मदिवस पर दलाई लामा (Dalai Lama) और विराट कोहली (Virat Kohli) जैसी बड़ी-बड़ी हस्तियां उन्हें इस खास मौके पर बधाई दे रही हैं।

Ad

अब WWE में काम कर रहे भारतीय सुपरस्टार सौरव गुर्जर उर्फ सांगा ने भी देश के प्रधानमंत्री को जन्मदिन के मौके पर शुभकामनाएं भेजी हैं। उन्होंने नरेंद्र मोदी की हाथ जोड़ते हुए तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा:

"महान देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। जय हिंद।"
Ad

आपको बता दें कि सांगा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अक्सर अपने ट्वीट्स में प्रेरणादायक बातें लिख कर लोगों को प्रोत्साहन देने का काम करते रहते हैं और हमेशा अपने भारतीय फैंस से जुड़े रहने की कोशिश करते हैं।

WWE सुपरस्टार सांगा ने ब्रह्मास्त्र फिल्म में अभिनय किया है

Ad

इन दिनों भारतीय सिनेमाघरों में ब्रह्मास्त्र नाम की फिल्म छाई हुई है, जिसमें अमिताभ बच्चन, रनबीर कपूर, आलिया भट्ट और साउथ सिनेमा के सुपरस्टार नागार्जुन ने भी काम किया है। उनके अलावा WWE NXT में काम कर रहे सांगा ने भी काम कर अपने काम से सबको प्रभावित किया है। इस फिल्म में उन्होंने जोर नामक किरदार निभाया है।

ये पहली बार नहीं है जब सांगा ने भारतीय टेलीविजन पर अभिनय किया है। हालांकि ये उनका बॉलीवुड डेब्यू रहा, लेकिन इससे पहले वो कई फेमस टीवी शोज़ में काम कर चुके हैं। उन्होंने महाभारत नाम के सीरियल में भीम का किरदार निभाया और संकटमोचन महाबली हनुमान नाम के सीरियल में बाली के अलावा रावण के किरदार में भी नजर आए थे।

जहां तक उनके प्रो रेसलिंग करियर की बात है, इस समय वो NXT में काफी अच्छा काम कर रहे हैं और अपनी ताकत के बल पर विरोधियों को धूल चटाते आए हैं। उनके शानदार मोमेंटम को देखते हुए ऐसा लगता है कि वो समय अब दूर नहीं जब सांगा भी मेन रोस्टर में परफॉर्म करते हुए नजर आएंगे।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications