चेन्नई सुपर किंग्स के 5वीं बार IPL चैंपियन बनने के बाद भारतीय WWE Superstar की प्रतिक्रिया आई सामने, ट्वीट करते हुए जीत की दी बधाई 

चेन्नई सुपर किंग्स साल 2023 के आईपीएल विजेता हैं
चेन्नई सुपर किंग्स साल 2023 के आईपीएल विजेता हैं

WWE: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) रोमांचक मुकाबले में गुजरात टाइटंस को हराकर आईपीएल (IPL) 2023 की विजेता बन चुकी है। बता दें, रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने आखिरी दो गेंदो पर क्रमश: छक्का और चौका लगाकर चेन्नई को 5वीं बार आईपीएल का खिताब जिताया। चेन्नई की इस जीत की सोशल मीडिया पर काफी चर्चा की जा रही है और अब भारतीय WWE सुपरस्टार सौरव गुर्जर (Saurav Gurjar) उर्फ सांगा (Sanga) ने भी इस चीज़ को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

सौरव गुर्जर ने ट्विटर पर चेन्नई सुपर किंग्स टीम की पिक्चर शेयर करते हुए उन्हें आईपीएल चैंपियन बनने के लिए बधाई दी और ऐसा लग रहा है कि सौरव चेन्नई की जीत से काफी खुश हैं। बता दें, गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2023 के फाइनल में साईं सुदर्शन की 96 रनों की शानदार पारी की मदद से 20 ओवर में 214 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था।

हालांकि, बारिश द्वारा मैच में खलल पड़ने के बाद चेन्नई को 15 ओवर में 171 रन बनाने का लक्ष्य दिया गया। इसके जवाब में चेन्नई ने अपने बल्लेबाजों की जबरदस्त पारियों की मदद से आखिरी गेंद पर इस स्कोर को हासिल कर लिया। चेन्नई की तरफ से डेवोन कॉनवे टॉप स्कोरर रहे जिन्होंने 25 गेंदों में 47 रन की पारी खेली।

भारतीय WWE सुपरस्टार सौरव गुर्जर उर्फ सांगा का Raw में डेब्यू हो चुका है

सौरव गुर्जर कुछ समय पहले तक NXT का हिस्सा हुआ करते थे। हालांकि, हाल ही में हुए ड्राफ्ट में सौरव गुर्जर को वीर महान और जिंदर महल के साथ इंडस शेर के रूप में Raw का हिस्सा बनाया गया। सौरव गुर्जर उर्फ सांगा का Raw में इन-रिंग डेब्यू भी हो चुका है।

बता दें, उन्होंने Raw के एक एपिसोड में वीर महान के साथ टैग टीम मैच में लोकल टीम को हराया था। इस हफ्ते रेड ब्रांड में भी इंडस शेर (वीर महान & सांगा) ने डोमिनेट जीत दर्ज की थी और इस बात की संभावना है कि वीर महान & सांगा आने वाले समय में Raw में बड़ी टीम बन सकते हैं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

App download animated image Get the free App now