Sanga aka Saurav Gurjar: भारतीय WWE सुपरस्टार सांगा (Sanga) उर्फ सौरव गुर्जर (Saurav Gurjar) इंस्टाग्राम पर काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं और वो अक्सर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट करते रहते हैं। हाल ही में उन्होंने एक बार फिर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी तस्वीर पोस्ट की है। ऐसा लग रहा है कि सांगा ने जिम में कड़ी मेहनत करने के बाद यह तस्वीर ली है और इस तस्वीर में वो पोज करते हुए नज़र आ रहे हैं।
इस तस्वीर के कैप्शन में सांगा ने लिखा कि वो पोज देने की कोशिश कर रहे हैं। जब सांगा ने शुरूआत में NXT जॉइन की थी तो उस वक्त उनकी फिजिक इतनी अच्छी नहीं हुआ करती थी। हालांकि, मौजूदा समय में उन्होंने जिम में पसीना बहाकर काफी अच्छी फिजिक बना ली है और वो इस वक्त काफी फिट हो चुके हैं। सांगा की तरह उनके साथी वीर महान भी अपने WWE करियर की शुरूआत में उतने फिट नहीं हुआ करते थे लेकिन वर्तमान समय में वो भी काफी अच्छे शेप में आ चुके हैं।
WWE NXT में वीर महान और सांगा की इंडस शेर टैग टीम के रूप में वापसी हो चुकी है
WWE NXT में कई हफ्ते पहले वीर महान की वापसी देखने को मिली थी। वीर महान वापसी के बाद सांगा को अपने साथ लाने में कामयाब रहे थे और इसके साथ ही NXT में इंडस शेर टैग टीम की वापसी हो चुकी है। वीर महान & सांगा NXT के एक एपिसोड के दौरान डायमंड माइन टैग टीम पर हमला करते हुए भी दिखाई दिए थे।
इस चीज़ के जरिए इन दोनों टीम्स के बीच फिउड की शुरूआत हुई थी। यह देखना रोचक होगा कि WWE इन दोनों टीम्स के बीच कब मैच कराने का फैसला करती है। बता दें, वीर महान & सांगा टीम के रूप में NXT के लाइव इवेंट्स के दौरान कई मैच लड़ते हुए दिखाई दे चुके हैं लेकिन इस टीम को NXT टीवी पर अभी तक मैच लड़ने का मौका नहीं मिल पाया है।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।