Saurav Gurjar: भारतीय फिल्म RRR के 'Naatu Naatu' सॉन्ग ने हाल ही में ऑस्कर जीतते हुए इतिहास रच दिया है। बता दें, Naatu Naatu सॉन्ग को राम चरण (Ram Charan) और जूनियर NTR पर फिल्माया गया है और दुनिया भर के दर्शकों को यह गाना काफी पसंद आया। अब भारतीय WWE सुपरस्टार सौरव गुर्जर (Saurav Gurjar) उर्फ सांगा (Sanga) ने हाल ही में ट्वीट करते हुए इस गाने के ऑस्कर जीतने को लेकर प्रतिक्रिया दी। सौरव गुर्जर ने RRR मूवी के 'Naatu Naatu' सॉन्ग के ऑस्कर जीतने को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए अपने ट्वीट में लिखा-
"Naatu Naatu के एकेडमी अवार्ड्स जीतने वाला किसी भारतीय फिल्म का पहला गाना बनना हम सब के लिए गर्व का पल है और इस जीत को सेलिब्रेट करना चाहिए। टीम और एक्टर्स को बहुत-बहुत बधाई।"
बता दें, इस साल हुए Academy Awards में भारत ने दो ऑस्कर अवॉर्ड जीते हैं। Naatu Naatu सॉन्ग ने जहां बेस्ट ऑरिजिनल सॉन्ग का अवॉर्ड जीता है, वहीं, "The Elephant Whisperers" को बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म का अवॉर्ड दिया गया है।
WWE के बड़े इवेंट में भारतीय सुपरस्टार सौरव गुर्जर को करारी हार झेलनी पड़ी
WWE ने हाल ही में NXT Roadblock इवेंट का आयोजन किया। इस इवेंट में सौरव गुर्जर ने वीर महान और जिंदर महल के साथ मिलकर सिक्स-मैन टैग टीम मैच में ब्रॉन ब्रेकर, जूलियस क्रीड & ब्रूट्स क्रीड का सामना किया था। बता दें, इस मैच में भारतीय सुपरस्टार्स ने NXT चैंपियन ब्रॉन ब्रेकर और द क्रीड ब्रदर्स की टीम को जबरदस्त टक्कर दी थी।
हालांकि, इस मैच के अंत में द क्रीड ब्रदर्स ने वीर महान को ब्रूट्स बॉम्ब डूम्सडे डिवाइस फिनिशर देने के बाद पिन करते हुए अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई थी। बता दें, इस मैच में पिनफॉल के जरिए हार मिलने के साथ ही वीर महान की लंबे समय से पिन ना होने की स्ट्रीक टूट चुकी है। यह देखना रोचक होगा कि इस बड़ी हार के बाद जिंदर महल, सौरव गुर्जर और वीर महान का NXT में अगला कदम क्या होने वाला है।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।