Sanga: WWE के भारतीय सुपरस्टार सौरव गुर्जर (Saurav Gurjar) उर्फ सांगा (Sanga) ने हाल ही में अपने सभी फैंस को बड़े त्योहार की शुभकामनाएं दी हैं। आज और कल दो दिनों तक राखी के पर्व का जश्न मनाया जाएगा। भारतीय रेसलर ने भी यहां अपने सभी प्रशंसकों को खास संदेश दिया है। भारतीय WWE सुपरस्टार सांगा ने फैंस को दी रक्षा बंधन की शुभकामनाएंसांगा अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर काफी एक्टिव रहते हैं। वो इंस्टाग्राम पर तस्वीरें और वीडियोस पोस्ट करते हैं। इसके अलावा वो अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर भी चीज़ें डालते हैं। हाल ही में उन्होंने ट्विटर पर रक्षा बंधन से जुड़ी एक फोटो पोस्ट की और उन्होंने इसी दौरान फैंस को संदेश दिया। उन्होंने यहां अपने सभी फैंस को इस खास मौके पर शुभकामनाएं दी। साथ ही सौरव ने भाई और बहन के अटूट रिश्ते में खुशियां बनाएं रखने के बारे में भी कहा। उन्होंने अपने ट्वीट में फोटो लगाई, जिसमें 'हैप्पी रक्षा बंधन' लिखा है। उन्होंने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा, "भाई-बहन के प्रेम, स्नेह एवं अटूट रिश्ते के प्रतीक रक्षाबंधन की सभी हिंदुस्तानियों को हार्दिक शुभकामनाएं। इस शुभ अवसर पर मैं कामना करता हूँ कि हर भाई-बहन के अटूट विश्वास एवं स्नेहभरा यह रिश्ता सदैव खुशियों से भरा रहे। जय हिंद!"यह रहा सांगा का ट्वीट:Saurav Gurjar@Sanga_WWEभाई-बहन के प्रेम, स्नेह एवं अटूट रिश्ते के प्रतीक रक्षाबंधन की सभी हिंदुस्तानियों को हार्दिक शुभकामनाएं।इस शुभ अवसर पर मैं कामना करता हूँ कि हर भाई-बहन के अटूट विश्वास एवं स्नेहभरा यह रिश्ता सदैव खुशियों से भरा रहे।जय हिंद #RakshaBandhan878भाई-बहन के प्रेम, स्नेह एवं अटूट रिश्ते के प्रतीक रक्षाबंधन की सभी हिंदुस्तानियों को हार्दिक शुभकामनाएं।🙏इस शुभ अवसर पर मैं कामना करता हूँ कि हर भाई-बहन के अटूट विश्वास एवं स्नेहभरा यह रिश्ता सदैव खुशियों से भरा रहे।जय हिंद🇮🇳 #RakshaBandhan https://t.co/vGvsNRwqFjसांगा इस समय WWE के NXT ब्रांड में काम कर रहे हैं। उनकी शुरुआत अच्छी तरह से नहीं हुई थी लेकिन अभी वो ब्रांड के सबसे ताकतवर सुपरस्टार्स में से एक हैं। उन्हें पराजित करना उतना ज्यादा आसान नहीं है। उन्होंने कई बड़े सुपरस्टार्स के खिलाफ अपनी ताकत का जबरदस्त प्रदर्शन किया है। अगर इस तरह से वो लगातार प्रभावित करने में सफल होते हैं तो उन्हें भविष्य में चैंपियन बनने का मौका जरूर मिल सकता है। इसके साथ ही WWE के पास उन्हें मेन रोस्टर पर लाकर वीर महान, जिंदर महल या शैंकी के साथ टीमअप करने का मौका रहेगा। वो सिंगल्स स्टार के रूप में भी अपने प्रदर्शन द्वारा फैंस का दिल जीत सकते हैं। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।