Saurav Gurjar: WWE में काम कर रहे भारतीय सुपरस्टार सौरव गुर्जर का गुस्सा हाल ही में रिलीज हुई फिल्म आदिपुरुष (Adipurush) को लेकर फूटा है। इस मूवी को लेकर काफी विवाद खड़ा हुआ है और लगातार फिल्म के निर्माता ओम राउत और लेखक मनोज मुंतशिर को काफी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है।
इस कड़ी में अब WWE स्टार सौरव गुर्जर भी जुड़ गए हैं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें उनका गुस्सा साफ तौर पर देखा जा सकता है। इसके अलावा उन्होंने अपनी नाराजगी दिखाते हुए ओम राउत और मनोज मुंतशिर से सभी से माफी मांगने की मांग की है।
महाभारत में भीम का किरदार निभा चुके सौरव ने कहा कि Adipurush फिल्म के जरिए सिर्फ उनकी ही नहीं बल्कि करोड़ों भारतीयों की भी भावनाएं आहत हुई हैं। उन्होंने अपने टीवी सीरियल का भी उदाहरण दिया और कहा कि जब उन्होंने महाभारत सीरियल किया था तब डायलॉग्स को बदला नहीं गया था। हाल ही में मनोज मुंतशिर ने साफ किया कि वो कुछ विवादित डायलॉग्स को बदलने वाले हैं।
आपको बता दें कि भले ही Adipurush फिल्म ने तीन दिनों में जरूर 100 करोड़ क्लब में एंट्री की, लेकिन तमाम विवादों के कारण वीकेंड खत्म होते ही फिल्म की कमाई में भारी गिरावट आई है। आप सौरव गुर्जर द्वारा अपलोड किए गए वीडियो को यहां देख सकते हैं:
WWE मेन रोस्टर में देखने को मिल रहा है भारतीय सुपरस्टार Saurav Gurjar का जलवा
सौरव गुर्जर को पिछले महीने हुए ड्राफ्ट में इंडस शेर के वीर महान और जिंदर महल के साथ Raw में भेजा गया था। मेन रोस्टर में एंट्री के साथ ही सौरव गुर्जर और वीर महान का जलवा देखने को मिल रहा है। इंडस शेर ने मेन रोस्टर में तीन मैच लड़े हैं और तीनों में ही उन्होंने जीत दर्ज की है।
इसके अलावा हाल ही में समाप्त हुए Raw के एपिसोड में वीर महान और सांगा ने सेड्रिक एलेक्जेंडर और शेल्टन बेंजामिन की जोड़ी को हराते हुए अपने करियर की सबसे बड़ी जीत दर्ज की है। इन दोनों ने अपने इरादे साफ कर दिए हैं कि वो Raw पर राज करने आए हैं और वो टैग टीम चैंपियंस बनकर रहेंगे। इंडस शेर ग्रुप के साथ जिंदर महल भी हैं और इसी वजह से सभी को उनसे काफी ज्यादा उम्मीद है। देखना होगा कि क्या यह इस साल के खत्म होने से पहले चैंपियन बनने में कामयाब होते हैं या नहीं।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।