"भाई थोड़ी बॉडी भी बना लो"- भारतीय WWE Superstar ने दी नए साल की बधाई लेकिन फैंस ने लिए मजे

Pankaj
 भारतीय WWE सुपरस्टार ने पोस्ट किया खास वीडियो
भारतीय WWE सुपरस्टार ने पोस्ट किया खास वीडियो

Dilsher Shanky: ट्रिपल एच के पास इस समय WWE की जिम्मेदारी है। उनके राज में कुछ सुपरस्टार्स एकदम गायब हो गए। खासतौर पर भारतीय सुपरस्टार्स को तगड़ा झटका लगा। भारतीय WWE सुपरस्टार दिलशेर शैंकी (Dilsher Shanky) का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। वो भी लंबे समय से रिंग में नहीं दिखे। खैर वो सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहते हैं।

WWE सुपरस्टार शैंकी ने अपने फैंस को दी बधाई

शैंकी ने इंस्टाग्राम पर अपना एक वीडियो शेयर करते हुए फैंस को नए साल की बधाई दी है। उन्होंने साथ ही ये भी कहा कि वाहेगुरू सभी का भला करें।

शैंकी बहुत कमजोर इस वीडियो में दिख रहे हैं। इसे लेकर फैंस ने भी अनोखे कमेंट किए। एक फैन ने तो उन्हें नए साल की बधाई दी और कहा, भाई थोड़ी बॉडी भी बना लो...वहां बस कॉमेडी ही नहीं करनी फाइट भी करनी है।

फैंस ने किए कमेंट
फैंस ने किए कमेंट

आपको याद होगा कि अचानक गायब होने से पहले ब्लू ब्रांड में शैंकी के कैरेक्टर में बदलाव किया गया था। वो कॉमेडियन गिमिक में दिख रहे थे। इस बात से उनके पार्टनर जिंदर महल भी गुस्से में रहते थे। ऐसा लग रहा था कि दोनों के बीच एक स्टोरीलाइन आगे के लिए तैयार की जा रही है। शैंकी के अलावा जिंदर महल भी WWE टीवी पर नज़र नहीं आ रहे हैं। कुछ दिन पहले जिंदर महल ने ब्रे वायट के साथ लाइव इवेंट्स में मैच लड़े थे।

वीर महान के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ था। पहले उन्हें मेन रोस्टर में पुश दिया गया लेकिन बाद में खत्म कर दिया गया। अब वो NXT में नज़र आ रहे हैं। ये बात तो तय है कि इस समय शैंकी के लिए WWE के पास कोई प्लान नहीं है। कुछ ऐसा ही जिंदर महल के साथ भी है। अब देखना होगा कि शैंकी की WWE रिंग में कब वापसी होगी। उनकी वापसी होगी तो फिर भारतीय फैंस खुश हो जाएंगे। Royal Rumble का आयोजन 28 जनवरी को होगा। शायद यहां होने वाले मेंस रॉयल रंबल मैच में उनकी वापसी हो सकती है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Pankaj
Be the first one to comment