Veer Mahaan: भारतीय WWE सुपरस्टार वीर महान (Veer Mahaan) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। उनके पिता का निधन हो गया। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद इंस्टाग्राम के जरिए दी। उन्होंने लंबा-चौड़ा संदेश फैंस के लिए लिखा। अपने पिता के प्रति उन्होंने शोक जताया और वो बहुत ही भावुक नज़र आए।भारतीय WWE सुपरस्टार Veer Mahaan ने दिया संदेशवीर महान इस समय NXT में काम कर रहे हैं। मौजूदा समय में वो सौरव गुर्जर उर्फ सांगा के साथ इंडस शेर नाम की टैग टीम का हिस्सा हैं। द क्रीड ब्रदर्स के साथ इनकी राइवलरी चल रही है। इस हफ्ते NXT में वीर महान का मैच भी होना था। हालांकि वो पिता के निधन के चलते मैच का हिस्सा नहीं बन पाए। उन्होंने इंस्टाग्राम पर खास संदेश देते हुए कहा,मुझे बहुत दुख हुआ जब मैंने आपके निधन की खबर सुनी। मुझे इस समय सभी पल याद आ रहे हैं जो आपके साथ बिताए। मैं इस समय जहां पर भी हूं आपने मुझे हमेशा हिम्मत दी। आज मैं जहां पर भी हूं बाबू जी आपकी वजह से हूं। मैं एक ही चीज चाहता हूं कि आपकी और मां की दुआ हमेशा मेरे साथ रहे, मैं अंतिम सांस तक आपके कदमों पर चलने की कोशिश करूंगा। मेरा प्यार और सम्मान हमेशा आपके और मां के लिए रहेगा। बहुत-बहुत प्यार बाबू जी। View this post on Instagram Instagram Postवीर महान के इन शब्दों से देखकर आपको पता चल गया होगा कि वो अपने पिता से कितना प्यार करते हैं। कुछ हफ्ते पहले उन्होंने इंस्टाग्राम पर माता-पिता के लिए एक शानदार पोस्ट भी डाली थी। View this post on Instagram Instagram Postवीर महान ने अपने करियर की शुरूआत NXT में इंडस शेर नाम के टैग टीम के रूप में की थी। साल 2021 में उन्होंने Raw के जरिए अपना मेन रोस्टर में डेब्यू किया था। जिंदर महल के साथ वो नज़र आए। उनके साथ शैंकी भी मौजूद थे। वीर महान को WWE ड्राफ्ट में जिंदर महल से अलग कर दिया गया था। बाद में वो Raw में सिंगल्स सुपरस्टार के रूप में काम करते हुए दिखाई दिए थे। हालांकि रेड ब्रांड में कुछ खास काम वो नहीं कर पाए। कुछ महीने मेन रोस्टर में नज़र नहीं आने के बाद उन्होंने NXT में कदम रखा।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।