Veer Mahaan: भारतीय WWE सुपरस्टार वीर महान (Veer Mahaan) को रॉ (Raw) में वापसी किए हुए काफी वक्त बीत चुका है। अब उन्होंने टाइटल जीतने के अपने इरादे जाहिर कर दिए हैं। बता दें, वीर महान Raw में वापसी के बाद से ही इंडस शेर (Indus Sher) टैग टीम के रूप में काम कर रहे हैं और जिंदर महल (Jinder Mahal) इस टीम के मैनेजर हैं।वीर महान ने हाल ही में WWE India Now को इंटरव्यू देते हुए टाइटल्स को टारगेट करने के बारे में बात की। इस दौरान उन्होंने कहा-"हम पहले कह चुके हैं कि हम उन लोगों को टारगेट करेंगे जिनके पास चैंपियनशिप मौजूद होगी। और वो (केविन ओवेंस & सैमी ज़ेन) हमारे अगले टारगेट होंगे।"बता दें, केविन ओवेंस & सैमी ज़ेन ने WrestleMania 39 में इस वक्त WWE की सबसे बड़ी टीम द उसोज़ को हराकर अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियनशिप पर कब्जा किया था। यही कारण है कि अगर इंडस शेर WWE में केविन ओवेंस & सैमी ज़ेन को हराकर उनकी बादशाहत का अंत करते हैं तो यह उनके लिए बड़ी उपलब्धि होगी। अभी तक किसी भी भारतीय टैग टीम ने WWE में टैग टीम चैंपियनशिप नहीं जीती है, इसलिए अगर वीर महान & सांगा टाइटल्स जीतते हैं तो वो इतिहास भी रच देंगे।अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियंस केविन ओवेंस & सैमी ज़ेन को जल्द ही अपने टाइटल्स डिफेंड करने हैंWWE@WWEIn TWO WEEKS from London@FightOwensFight & @SamiZayn will defend the Undisputed WWE Tag Team Championship against #PrettyDeadly!#SmackDown4963411In TWO WEEKS from London@FightOwensFight & @SamiZayn will defend the Undisputed WWE Tag Team Championship against #PrettyDeadly!#SmackDown https://t.co/iWi75yPU3SWWE ने हाल ही में अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियनशिप के नंबर वन कंटेंडर के लिए गौंटलेट मैच का आयोजन कराया था। प्रिटी डेडली यह मैच जीतकर केविन ओवेंस & सैमी ज़ेन के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियनशिप मैच में जगह बना चुके हैं। बता दें, इस मैच का आयोजन Money in the Bank 2023 से ठीक पहले लंदन में होने जा रहे SmackDown के इस हफ्ते के एपिसोड में होगा।बता दें, प्रिटी डेडली अपने मैच जीतने के लिए चीटिंग का सहारा लेने से भी पीछे नहीं हटते हैं और वो केविन ओवेंस & सैमी ज़ेन के खिलाफ मैच में भी ऐसा करने की कोशिश कर सकते हैं। यही कारण है कि यह देखना मजेदार होगा कि इस अनडिस्प्यूटेड WWE टैग टीम चैंपियनशिप मैच का किस प्रकार अंत होने वाला है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।