WWE Raw के एपिसोड से ठीक पहले भारतीय Superstar Veer Mahaan ने रोस्टर को दी धमकी, रेड ब्रांड में मचाएंगे बवाल?

वीर महान एक बार फिर Raw का हिस्सा बन चुके हैं
वीर महान एक बार फिर Raw का हिस्सा बन चुके हैं

Veer Mahaan: भारतीय WWE फैक्शन इंडस शेर (Indus Sher) को ड्राफ्ट में रॉ (Raw) का हिस्सा बनाया गया है। अब इस फैक्शन के मेंबर वीर महान (Veer Mahaan) ने इस हफ्ते रॉ (Raw) के एपिसोड से ठीक पहले ट्विटर पर बहुत बड़ा बयान देते हुए रोस्टर को धमकी दे दी है। याद दिला दें, वीर महान को पिछले साल Raw में खतरनाक सुपरस्टार के रूप में बुक किया गया था। इसके बाद उन्हें NXT में वापस भेजते हुए सांगा (Sanga) के साथ उनका रीयूनियन करा दिया गया था।

Hey #RAW Looking forward to the going up against teams dumb enough to agree to getting into the ring with us.Oh and for those talking smack recently...now start paying attention.

यही नहीं, मौजूदा समय में जिंदर महल भी इन दोनों सुपरस्टार्स के साथ इंडस शेर फैक्शन का हिस्सा बन चुके हैं। इस बात की संभावना है कि वीर महान अपने साथियों के साथ इस हफ्ते Raw में नज़र आ सकते हैं और Raw के इस एपिसोड से ठीक पहले उन्होंने ट्विटर के जरिए रोस्टर को धमकी दे दी है। वीर महान ने अपने ट्वीट में लिखा-

"हे Raw। उन टीमों का सामना करने को तैयार हूं जो कि हमारे साथ रिंग में आने की बेवकूफी करने के लिए तैयार हैं। और जो लोग हाल ही में हमारी बुराई कर रहे थे, उन्हें ध्यान देना चाहिए।"

भारतीय WWE सुपरस्टार वीर महान के ट्वीट पर फैंस ने दी प्रतिक्रियाएं

भारतीय WWE सुपरस्टार वीर महान द्वारा ट्वीट किए जाने के बाद उनके पोस्ट के कमेंट सेक्शन में जल्द ही फैंस द्वारा प्रतिक्रियाएं आना शुरू हो गई। कुछ फैंस ने मजाकिया ट्वीट्स किए जबकि कुछ फैंस ने कहा कि वो Raw में वीर महान की वापसी का इंतजार कर रहे हैं।

@VeerMahaan Wish to see #indussher this Monday

(उम्मीद है कि इंडस शेर इस हफ्ते Raw में दिखाई देंगे।)

@VeerMahaan I bet you won't say that to this dude @BRONSONISHERE face!

(मुझे पूरा भरोसा है कि आप ब्रॉन्सन रीड के सामने यह चीज़ नहीं कह पाएंगे।)

@VeerMahaan Are you going 2 Wrestle OSMOS!

(क्या आप ओमोस के खिलाफ रेसलिंग करने वाले हैं?)

@VeerMahaan Looking forward to you coming to RAW. https://t.co/x1NRVgVhU3

(मैं Raw में आपकी वापसी का इंतजार कर रहा हूं।)

बता दें, इंडस शेर को NXT में डोमिनेंट फैक्शन के रूप में बुक किया गया था। उम्मीद है कि Raw में भी इस फैक्शन को कुछ इस तरह की ही बुकिंग दी जाएगी।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
3 comments