Veer Mahaan: भारतीय WWE सुपरस्टार वीर महान (Veer Mahaan) इन दिनों NXT में अपने काम से फैंस को प्रभावित कर रहे हैं। वीर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अक्सर अपने वर्कआउट्स तो कभी अपने शानदार लुक्स के जरिए फैंस का दिल जीतते रहते हैं।अब उन्होंने एक और रहस्यमयी ट्वीट किया है, जिसे पढ़ने के बाद ऐसा प्रतीत हो रहा है जैसे वो अपने उज्जवल भविष्य की ओर इशारा कर रहे हैं। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा:"जो वस्तु अंधेरे में है, वो प्रकाश में जरूर आएगी।"Veer Mahaan@VeerMahaanwhat's in the shadows will always come to light ॐ 🏾74756what's in the shadows will always come to light 🌒 ॐ 🙏🏾 https://t.co/34UyReunjWफैंस ने उनके नए लुक और उनकी दाढ़ी की खूब तारीफ की है। आपको बता दें कि वीर इस समय NXT में काम कर रहे हैं, जहां वो सौरव गुर्जर उर्फ सांगा के साथ टीम बनाकर काम करते हुए नज़र आते हैं और उनका हालिया ट्वीट दर्शा रहा है कि वो जल्द ही एक टॉप टैग टीम के रूप में उभर कर सामने आ सकते हैं।WWE NXT में इस हफ्ते वीर महान और सांगा ने क्या किया?WWE NXT में इस हफ्ते जेवियर बर्नल का मैच ब्राइसन मोंटाना से होने वाला था, लेकिन मैच शुरू होने से पहले ही द इंडस शेर ने मोंटाना पर हमला कर दिया। इस बीच द क्रीड ब्रदर्स ने मोंटाना को बचाने की कोशिश की, लेकिन रेफरी ने उन्हें रिंग के पास आने की अनुमति नहीं दी।Veer Mahaan@VeerMahaanwhat's in the shadows will always come to light ॐ 🏾80659what's in the shadows will always come to light 🌒 ॐ 🙏🏾 https://t.co/34UyReunjWइस दौरान क्रीड ब्रदर्स, द इंडस शेर से फाइट करने को उत्सुक थे, लेकिन वीर महान और सांगा ने ऐसा करने से इंकार कर दिया। भारतीय सुपरस्टार्स ने फाइट ना करने के पीछे का कारण बताते हुए कहा कि क्रीड ब्रदर्स अभी 100 प्रतिशत फिट नहीं हैं और उनके फिट होने पर ही वो उनसे फाइट करेंगे।अभी तक दोनों टीमों की दुश्मनी को शानदार तरीके से बिल्ड किया गया है, लेकिन अभी तक हुए मैचों में क्रीड ब्रदर्स की जोड़ी को अधिकांश मौकों पर मजबूत दिखाया गया है। आने वाले हफ्तों में देखना दिलचस्प होगा कि भारतीय सुपरस्टार्स अपने दुश्मनों को कड़ा सबक सिखा पाते हैं या नहीं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।