भारतीय WWE Superstar Veer Mahaan ने देश की आर्मी के साथ तस्वीर शेयर करते हुए भेजा भावुक संदेश

veer mahaan indian army
भारतीय WWE सुपरस्टार ने आर्मी के लिए भेजा भावुक संदेश

Veer Mahaan: भारतीय प्रो रेसलर वीर महान (Veer Mahaan) इस समय WWE में अपने देश का परचम लहरा रहे हैं। 2022 में उन्हें रॉ (Raw) में बड़ा पुश देने की कोशिश की गई थी, लेकिन अब उन्हें वापस NXT में भेज दिया गया है, जहां कुछ समय पहले उन्होंने सौरव गुर्जर उर्फ़ सांगा (Saurav Gurjar aka Sanga) के साथ मिलकर द इंडस शेयर का रीयूनियन किया है।

वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अक्सर वर्कआउट्स समेत अन्य विषयों पर पोस्ट करते रहते हैं। अब उन्होंने भारतीय आर्मी के जवानों के साथ तस्वीर शेयर की, जिसमें उन्होंने खुद आर्मी पैंट पहनी हुई है और साथ ही देश के रक्षकों के लिए एक भावुक संदेश भी भेजा है।

उन्होंने लिखा:

"आप जैसे नायकों को देखता हूं तो मेरा मन प्रसन्नता के साथ निश्चिंत हो जाता है और मेय हृदय बार-बार कहता है कि आप हो तो मुझे ही नहीं बल्कि समस्त देशवासियों को घबराने की आवश्यकता नहीं है। आप लोगों का कोटि-कोटि धन्यवाद। आप दिन-रात देश की सेवा में खुद को समर्पित किए हुए हैं। जय हिन्द।"
आप जैसे नायकों को देखता हूँ तो मेरा मन प्रसन्नता के साथ निश्चिंत हो जाता है,और मेरा हृदय बार बार कहता है,आप हो तो मुझे ही नहीं बल्कि समस्त देशवासियों को घबराने की आवश्यकता नहीं है, आप लोगों का कोटि कोटि धन्यवाद 🙇🏻‍♂️आप दिन रात देश की सेवा में ख़ुद को समर्पित किए हैं। जय हिन्द 🇮🇳 https://t.co/I4xjYn3Bu1

WWE NXT New Year's Evil में मैच लड़ेगी Veer Mahaan और Sanga की टीम

The Creed Brothers and Indus Sher will finally do battle at WWE NXT New Year’s Evil.WWE has officially announced Julius Creed and Brutus Creed vs. Veer Mahaan and Sanga for the upcoming special edition of NXT.wrestlingattitude.com/2022/12/the-cr… https://t.co/cvyfVBLMsm

जैसा कि हमने आपको बताया कि भारतीय WWE सुपरस्टार Veer Mahaan को पिछले साल वापस NXT में भेज दिया गया था। वो कई हफ्तों तक सांगा के साथ रीयूनियन के संकेत देते रहे और आखिरकार अक्टूबर महीने में उन्होंने क्रीड ब्रदर्स पर अटैक करते हुए द इंडस शेर को जैसे पुनर्जीवित किया था।

आपको बता दें कि द इंडस शेर का टीवी पर प्रसारित हुआ आखिरी मैच नवंबर 2022 में हुआ था, जहां उन्होंने लोकल रेसलर्स की टीम को एकतरफा अंदाज में मात दी थी। वहीं NXT के हालिया एपिसोड में जूलियस क्रीड की जेडी मैकडॉनग के खिलाफ जीत के बाद इंडस शेर ने इंटरफेयर करते हुए क्रीड ब्रदर्स को चेतावनी दी कि वो मैच लड़ने के लिए तैयार रहें।

इसके बाद ऐलान किया गया कि NXT New Year's Evil में Veer mahaan और सांगा की टीम क्रीड ब्रदर्स से भिड़ेगी। अब ये तो समय ही बताएगा कि भारतीय सुपरस्टार्स साल 2023 की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में कर पाएंगे या नहीं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Neeraj sharma
Be the first one to comment