Veer Mahaan: भारतीय WWE सुपरस्टार वीर महान (Veer Mahaan) ने कुछ हफ्तों पहले NXT में वापसी की थी, जहां उन्हें साथी भारतीय रेसलर सौरव गुर्जर उर्फ़ सांगा (Saurav Gurjar aka Sanga) के साथ देखा गया था। तभी से कयास लगाए जाने लगे थे कि NXT में जल्द ही इंडस शेर का रियूनियन होने वाला है।अब वीर ने इंस्टाग्राम पर एक रहस्यमयी पोस्ट के जरिए अपने संभावित फ्यूचर प्लांस की ओर संकेत देते हुए लिखा:"आपके विनम्र स्वभाव को आपकी कमजोरी समझते हैं।"वीर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अक्सर अपनी ट्रेनिंग के वीडियो शेयर करते रहते हैं। मौजूदा स्थिति दर्शा रही है कि WWE के पास उनके लिए कोई खास प्लान नहीं हैं, इसी वजह से उन्हें बहुत कम मौकों पर ऑन-स्क्रीन देखा जा रहा है। ये कहना भी गलत नहीं होगा कि वीर द्वारा किया गया ये पोस्ट उनके आगामी प्लांस की ओर संकेत दे रहा है।WWE NXT के एक हालिया एपिसोड में टैग टीम को बुरी तरह पीटा थाइसी साल अक्टूबर महीने के एक NXT एपिसोड में वीर महान एक बैकस्टेज सैगमेंट में सांगा के साथ नजर आए। वहीं करीब 2 हफ्तों पहले दोनों भारतीय सुपरस्टार्स ने पूर्व WWE NXT टैग टीम चैंपियंस, क्रीड ब्रदर्स की पीट-पीटकर बुरी हालत कर दी थी। इस हफ्ते वो इवेंट में नजर नहीं आए, जिससे सवाल खड़े होने लगे हैं कि आखिर कंपनी ने वीर और सांगा के लिए कोई प्लान तैयार किए भी हैं या नहीं।Nathaniel ☝️@NateTheChiveVeer Mahaan and Sanga attack The Creed Brothers, leaving them laying.Indus Sher is officially back.#WWENXT1Veer Mahaan and Sanga attack The Creed Brothers, leaving them laying.Indus Sher is officially back.#WWENXTकुछ समय पहले की कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया था कि Raw में शानदार अनडिफेटेड स्ट्रीक कायम करने वाले वीर महान शायद अब मेन रोस्टर में नजर नहीं आएंगे, लेकिन उन्हें इंडस शेर के रूप में पुश जरूर दिया जा सकता है।ये भी गौर करने वाली बात रही कि जब क्रिएटिव कंट्रोल ट्रिपल एच के हाथों में आया, तभी वीर के पुश को रोक दिया गया था। इससे ऐसा प्रेतीत होने लगा है जैसे नई क्रिएटिव टीम उन्हें मेन रोस्टर में आगे बढ़ाने पर विचार तक नहीं कर रही है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।