Veer Mahaan: WWE के भारतीय सुपरस्टार वीर महान (Veer Mahaan) ने हाल ही में पूर्व वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन और दिग्गज रेसलर बुकर टी (Booker T) के साथ तस्वीर शेयर की। महान अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर काफी एक्टिव रहते हैं और तस्वीरें पोस्ट करते रहते हैं। इस बार उन्होंने बुकर टी के साथ फोटो डाली है।वीर महान Raw के अंतिम एपिसोड में नजर नहीं आए थे लेकिन संभावित तौर पर वो बैकस्टेज मौजूद थे। इसी कारण उन्हें बुकर टी से मिलने का मौका मिला। आपको बता दें कि Raw के एपिसोड के दौरान एजे स्टाइल्स और चैम्पा के मैच के दौरान बुकर टी ने स्पेशल कमेंटेटर के रूप में एंट्री की थी।देखकर लग रहा है कि महान ने इसी दौरान भारतीय सुपरस्टार के साथ तस्वीर शेयर की है। महान ने दिग्गज के साथ बैकस्टेज खींची गई फोटो पोस्ट करते हुए कैप्शन में दिग्गज की तारीफ की। उन्होंने बुकर टी को टैग करते हुए उन्हें 'दिग्गज' बताया। बुकर टी ने रेसलिंग जगत में बड़ा नाम बनाया है और इसी कारण वो 'दिग्गज' का टैग जरूर डिजर्व करते हैं।यह रही वीर महान की इंस्टाग्राम पोस्ट: View this post on Instagram Instagram Postवीर महान का WWE Raw में सफर उतार-चढ़ाव वाला रहा हैवीर महान ने WrestleMania 38 के बाद Raw के एपिसोड में वापसी की थी और उन्होंने आकर दिग्गज रे मिस्टीरियो और उनके बेटे पर हमला किया था। काफी समय तक उनके बीच दुश्मनी देखने को मिली। इस स्टोरीलाइन के दौरान महान का पलड़ा भारी रहा और उन्होंने अपने सभी फैंस का दिल जीता।महान को काफी ताकतवर दिखाया गया था। इसी कारण लग रहा था कि उन्हें जरूर ही आगे जाकर सफलता मिलेगी। हालांकि, महान का पुश अचानक से रुक गया और वो Raw में कम नजर आने लगे। अभी उनके पास कोई भी स्टोरीलाइन नहीं है और वो मिस्टीरियोस के साथ दुश्मनी खत्म करने के बाद कुछ बैकस्टेज सैगमेंट्स के दौरान ही नजर आए हैं। महान को आने वाले समय में जरूर ही पुश दिया जाना चाहिए क्योंकि उनके पास जबरदस्त टैलेंट है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।