Raw: भारतीय WWE फैक्शन इंडस शेर (Indus Sher) को हालिया ड्राफ्ट में रॉ (Raw) का हिस्सा बनाया गया था। इस फैक्शन में वीर महान (Veer Mahaan), सांगा (Sanga) और जिंदर महल (Jinder Mahal) मौजूद हैं। Raw में आने के बाद वीर महान & सांगा दो टैग टीम मैच लड़ चुके हैं और इन दोनों मैचों में वीर & सांगा ने अपने प्रतिद्वंदियों को स्क्वॉश मैच में (आसानी से) हराया था।हालांकि, क्रिस फीदरस्टोन और विंस रूसो को इन दोनों मैचों में वीर महान & सांगा की परफॉर्मेंस कुछ खास पसंद नहीं आई। Sportskeeda Wrestling के Legion of Raw पर बात करते हुए इन दोनों ने दावा किया कि Raw में इंडस शेर का भविष्य उज्जवल नहीं है। अब वीर महान ने इस चीज़ पर प्रतिक्रिया देते हुए इन दोनों दिग्गजों को करारा जवाब दिया है।Veer Mahaan@VeerMahaanIt's not who you squash, but how well you squash them twitter.com/SKWrestling_/s…Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_"Having them squashed two jabronis is not interesting."In our latest episode of 'Legion of RAW', @chrisprolific and @THEVinceRusso didn't see a bright future for #IndusSher on #WWERaw. Full episode: youtube.com/live/GjPJup7cd…#JinderMahal #Sanga #VeerMahaan #TripleH15414"Having them squashed two jabronis is not interesting."In our latest episode of 'Legion of RAW', @chrisprolific and @THEVinceRusso didn't see a bright future for #IndusSher on #WWERaw. Full episode: youtube.com/live/GjPJup7cd…#JinderMahal #Sanga #VeerMahaan #TripleH https://t.co/RnXqQfRULzIt's not who you squash, but how well you squash them twitter.com/SKWrestling_/s…Sportskeeda Wrestling ने डॉ फीदरस्टोन और विंस रूसो के इस इंटरव्यू का वीडियो ट्विटर पर पोस्ट किया था। वीर महान ने इस वीडियो को रिट्वीट करते हुए लिखा-"यह मायने नहीं रखता है कि आप किसे स्कवॉश करते हैं, बल्कि आप उन्हें कितनी अच्छी तरह से स्कवॉश करते हैं।"भारतीय WWE सुपरस्टार वीर महान की पिन ना होने की स्ट्रीक का कब अंत हुआ था? View this post on Instagram Instagram Postपिछले साल वीर महान को नए कैरेक्टर में डेब्यू के बाद काफी स्ट्रॉन्ग बुकिंग दी गई थी। इस वजह से वीर महान ने लगातार कई मैच जीतकर विनिंग स्ट्रीक कायम की थी और उन्हें लंबे समय तक पिनफॉल के जरिए कोई हरा नहीं पाया था। हालांकि, इस साल NXT Roadblock में वीर महान की पिन ना होने की स्ट्रीक का अंत हो गया था।बता दें, इस इवेंट में वीर महान, सांगा और जिंदर महल का सिक्स-मैन टैग टीम मैच में क्रीड ब्रदर्स & ब्रॉन ब्रेकर से सामना हुआ था। इस मुकाबले के अंत में क्रीड ब्रदर्स ने वीर महान को अपना मूव देने के बाद उन्हें पिन करते हुए उनकी स्ट्रीक का अंत कर दिया था। हालांकि, नए कैरेक्टर में डेब्यू के बाद वीर महान का अभी भी मेन रोस्टर में पिन होना बाकी है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।