WWE WrestleMania 38 के बाद भारतीय सुपरस्टार वीर महान (Veer Mahaan) की रॉ (Raw) में नए कैरेक्टर में वापसी देखने को मिली थी। वापसी के बाद से ही वीर महान का खतरनाक रूप देखने को मिला है और उन्होंने रेड ब्रांड में अपना दबदबा स्थापित कर लिया है। यही नहीं, वीर महान अक्सर ही सोशल मीडिया के जरिए फैंस तक अपनी बात पहुंचाते रहते हैं। हाल ही में, एक बार फिर वीर महान ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट के जरिए अपने फैंस को संदेश दिया है। View this post on Instagram Instagram Postवीर ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीर पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा-" मेरा विश्वास था कि मेरे पास कुछ ऐसा है जो कि कईयों के पास नहीं होता है। अब मैं पहले से ज्यादा भूखा हूं और मैं तब तक नहीं रुकूंगा जब तक मैं अपने लक्ष्य को हासिल नहीं कर लेता हूं। एक दिन आएगा जब मैं पर्याप्त चीज़ें हासिल कर लूंगा लेकिन आज, यह सबकुछ है।"WWE सुपरस्टार वीर महान ने वापसी के बाद से ही अपने प्रतिद्वंदियों पर दबदबा बनाया है View this post on Instagram Instagram Postवीर महान ने इस साल WWE में वापसी के एक हफ्ते बाद 11 अप्रैल को हुए Raw के एपिसोड में पहला मैच लड़ा था। इस मैच में वीर महान का सामना रे मिस्टीरियो के बेटे डॉमिनिक मिस्टीरियो से हुआ था। इस मैच में वीर महान को डॉमिनिक से ज्यादा टक्कर नहीं मिली थी और इस मैच में वीर महान ने डॉमिनिक को बुरी तरह हराते हुए उनकी हालत खराब कर दी थी।इस हार के बाद से ही डॉमिनिक टेलीविजन पर नजर नहीं आए हैं। वहीं, वीर महान इसके बाद से ही लोकल टैलेंट्स का सामना करते हुए दिखाई दिए हैं और बता दें, वीर महान रेड ब्रांड में वापसी के बाद लगातार 4 मैच जीत चुके हैं। यह देखना रोचक होगा कि कंपनी आखिरकार कब वीर महान को उनके टक्कर के प्रतिद्वंदी से सामना कराने वाली है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।