''मिलियन डॉलर आर्म'' के नाम से मशहूर भारतीय मूल के अमेरिकी बेसबॉल खिलाड़ी रिंकू सिंह ने पिछले हफ्ते ही WWE परफॉर्मेंस सैंटर में रिपोर्ट किया था। जनवरी महीने से उन्होंने परफॉर्मेंस सैंटर में ट्रेनिंग लेनी शुरु कर दी है। WWE ने अपने यूट्यूब पेज पर एक वीडियो शेयर की, जिसमें WWE सुपरस्टार नो वे होज़े और रिकोशे, रिंकू सिंह से उनकी प्रोग्रेस को लेकर पूछते नजर आ रहे हैं। रिंकू सिंह ने अपनी ट्रेनिंग के बारे में बोलते हुए कहा, "काफी अच्छा लग रहा है। हर दिन पहले से काफी मजबूत महसूस कर रहा हूं। ट्रेनिंग के लिए पहले बेबी स्टेप लिए थे और अब बेबी ने चलना शुरु कर दिया है।" बेबी वाली बात कहने के पीछे उनका मतलब था कि वो धीरे-धीरे काफी सही दिशा में बढ़ रहे हैं।
भारतीय मूल के रिंकू सिंह ने भारत में हुए रियलिटी शो मिलियन डॉलर आर्म कम्पीटिशन जीता था। रिंकू मेजर बेसबॉल लीग का हिस्सा बनने वाले पहले भारतीय भी हैं। रिंकू सिंह की हाइट 6 फुट 3 इंच और वजन 256 पाउंड है। वो बेसबॉल खिलाड़ी होने के साथ-साथ जूनियर जैवलिन थ्रोअर भी रह चुके हैं। बेसबॉल में रिंकू की कामयाबी की वजह से डिस्ज़नी मूवी में भी मिलियन डॉलर के नाम से एक किरदार बनाया गया। अप्रैल 2017 में रिंकू ने उन 40 महिला और पुरुष एथलीटों में शामिल थे, जिन्होंने दुबई में हुए WWE ट्रायल्स में हिस्सा लिया था। WWE परफॉर्मेंस सैंटर के कोच और ट्रेनर्स को रिंकू का काम पसंद आया, जिस वजह से उन्हें डेवलपमेंटल कॉन्ट्रैक्ट दिया गया। रिंकू सिंह ने इस बारे में बात करते हुए कहा, "आप जरा सोचिए कि मैं किस स्थान से आता हूं, जब मैंने बेसबॉल खेलना शुरु किया था, तब भारत में इसका कुछ भी स्कोप नहीं थे। अब भारत के 23 राज्यों में बेसबॉल और सॉफ्टबॉल खेला जाता है। मैं WWE परफॉर्मेंस सैंटर में खूब मेहनतर करूंगा। मेरे साथ बहुत सारे लोगों की दुआएं हैं। ये सफर काफी मजेदार होने वाला है।"