"देश को आपके ऊपर गर्व है"- भारतीय WWE Superstar ने Neeraj Chopra को इतिहास रचने के बाद खास अंदाज में दी बधाई

सौरव गुर्जर ने नीरज चोपड़ा के लिए किया शानदार ट्वीट
सौरव गुर्जर ने नीरज चोपड़ा के लिए किया शानदार ट्वीट

Saurav Gurjar: भारतीय WWE रेसलर सौरव गुर्जर उर्फ सांगा (Saurav Gurjar Aka Sanga) ने भारतीय एथलीट नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) को वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप (World Athletics Championships) में रजत पदक जीतने के लिए बधाई दी है।

अमेरिका में हो रही 2022 World Athletics Championships में रविवार (24 जुलाई) का दिन भारत के लिए बेहद ख़ास रहा। भारतीय एथलीट नीरज चोपड़ा ने इतिहास रचा और देश को चैंपियनशिप इतिहास का दूसरा मेडल दिलाया। नीरज ने फाइनल में अपने जैवलिन थ्रो से 88.13 मीटर की दूरी तय की और दूसरे स्थान पर रहते हुए सिल्वर मेडल अपने नाम किया।

नीरज को लेकर दुनिया भर में मौजूद भारतीय लगातार प्रतिक्रिया दे रहे हैं और इसी क्रम में WWE में मौजूद भारतीय रेसलर सौरव गुर्जर की भी प्रतिक्रिया आई है और उन्होंने भारतीय एथलीट की शानदार उपलब्धि को लेकर ट्वीट करते हुए बधाई दी है।

सौरव ने ट्विटर के माध्यम से नीरज को बधाई दी और गर्व होने की बात कही। उन्होंने नीरज की एक तस्वीर शेयर की और हिंदी में ट्वीट करते हुए लिखा,

आपको बहुत बहुत बधाई नीरज चोपड़ा, देश को आप पर गर्व है। जय हिंद

आपको बता दें कि 24 वर्षीय नीरज भारत के लिए वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में मेडल जीतने वाले दूसरे एथलीट बन गए हैं। वहीं वह चैंपियनशिप में मेडल जीतने वाले पहले पुरुष एथलीट भी हैं।

नीरज चोपड़ा से पहले भारत के लिए 2003 में पेरिस में आयोजित वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में अंजू बॉबी जॉर्ज ने लॉन्ग जम्प में ब्रॉन्ज़ मेडल जीता था और भारत को पहला मेडल दिलाया था। इस तरह नीरज ने 19 साल बाद चैंपियनशिप में मेडल के सूखे को खत्म किया। आपको बता दें कि नीरज चोपड़ा ने पिछले साल ही ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतते हुए इतिहास रचा था।

भारतीय WWE रेसलर सौरव गुर्जर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं

सौरव गुर्जर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। भले ही वो इस समय यूएस में रहते हैं, लेकिन भारत में क्या हो रहा है उन्हें अच्छे तरीके से पता है। कुछ दिन पहले उन्होंने द्रौपदी मुर्मू को भी भारत की अगली राष्ट्रपति बनने पर बधाई दी थी। साथ ही वो अपनी आने वाली ब्रह्मस्त्र को लेकर भी अपडेट देते रहते हैं।

WWE रिंग में भी उनका प्रदर्शन जबरदस्त चल रहा है और वो काफी समय से उन्हें हार का सामना नहीं करना पड़ा है। हाल ही में हुए लाइव इवेंट में उन्होंने मिक्स्ड टैग टीम मुकाबला भी जीता था।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications