Wrestling.Inc की रिपोर्ट के मुताबिक हाल ही में WWE से रिलीज किए गए जेम्स एल्सवर्थ और एमा का इंटर-जेंडर मैच होने वाला है। जिसके बारे में कुछ जानकारी सामने आई है।
जेम्स एल्सवर्थ ने WWE में इंटर-जेंडर मैच लड़ा था। ये मुकाबला 7 नवंबर 2017 को हुई स्मैकडाउन में था, इसमें एल्सवर्थ का सामना बैंकी लिंच के खिलाफ था। करीब 7 मिनट तक चले इस मैच में बैकी लिंच ने डिसआर्मर सबमिशन लगाकर जीत दर्ज की थी।
अब जेम्स एल्सवर्थ का मैच का 30 मार्च को होने वाला है। ये मुकाबला एल्टूना, पेन्सिलवेनिया में होगा। एल्सवर्थ को कंपनी ने रिलीज कर दिया है, लेकिन उन्होंने ट्विटर पर विमेंस की लिस्ट पोस्ट की थी जिसमें उन्होंने उन विमेंस रैसलर के नाम लिखे है जिनके खिलाफ वो प्रो-रैसलिंग में लड़ना चाहते हैं। ये वैसी ही लिस्ट है जैसे कोडी रॉड्स ने रिलीज के बाद पोस्ट की थी।
इस लिस्ट में बैकी लिंच का भी नाम था लेकिन बैकी उन्हें हरा चुकी हैं। इस लिस्ट में एमा का नाम भी है लेकिन एमा अपने असली टैनली डैशवुड्स के नाम को इंडी रैसलिंग में इस्तेमाल कर रही है। एमा को कंपनी ने 29 अक्टूबर 2017 को रिलीज कर दिया था। एमा ने WWE के साथ लगभग सात साल काम किया है। WWE ने जेम्स एल्सवर्थ के नाम को ट्रेडमार्क नहीं किया था तो इंडी सर्किट में जेम्स इसी नाम से लड़ सकते हैं। जेम्स को 15 नवंबर 2017 को कंपनी से रिलीज कर दिया गया था जबकि जेम्स का डेब्यू मैच ब्रॉन स्ट्रोमैन के खिलाफ साल 2016 में हुआ था। आपको याद होगा कि कैसे जेम्स एल्सवर्थ और कार्मेला की जोड़ी दिखाई गई। जेम्स की मदद से कार्मेला ने मनी इन द बैंक को जीता था। वहीं कार्मेला ने जेम्स को WWE में कुत्ते का पट्टा भी पहनाया था। फिलहाल, जेम्स एल्सवर्थ का मैच 12 फरवरी को भी होना है जिसके लिए वो तैयारियां कर रहे हैं।RT this and let these chicks know, I made a list and I checked it twice.....#Duh pic.twitter.com/3yjQLJJ93W
— James Ellsworth (@realellsworth) December 12, 2017