रिंग में इंजरी के बाद 25 साल के युवा रैसलर की दर्दनाक मौत

रैसलिंग जगत के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। सुपरस्टार विलियम ओगलेट्री की 25 साल की उम्र में मौत हो गई। 'Battle of Legends in OKC' के अपने पहले मुकाबले में उनके सिर में गंभीर चोट लग गई थी। जिसके बाद वो काफी तकलीफ में आ गए। इसके लिए उनका इलाज भी किया गया। लेकिन वो हार गए और इस दुनिया से चले गए। रैसलिंग न्यूज सोर्स ने इस बात की रिपोर्ट दी की उऩ्हें बचाने की हॉस्पिटल में भरपूर कोशिश की गई। उन्हें आईसीयू में रखा गया था लेकिन इसके बाद उनकी मौत हो गई। विलियम एक ट्रेनर रैसलर थे। उन्होंने इस रविवार को अपना पहला और अंतिम मैच खेला था। लेकिन दुर्भाग्यवश वो इसका शिकार हो गए। वो हिट बॉयज के एक कॉमेडियन भी थे। इस इवेंट में विलियम ने भाग लिया था वो लिगल नहीं था। इसके लिए ओकलामा स्टेट एथिलेटिक कमिशन ने कोई भी लाइसेंस नहीं लिया था। मैच के दौरान विलियम के सिर पर स्पाइन बस्टर मार दिया गया था। जिसके बाद उन्हें इंजरी आ गई थी। इसके बाद उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया था। जहां उनकी हालत काफी नाजुक थी। 2 दिन बाद उनकी मौत हो गई। इस उभरते सितारे की मौत की जांच अब की जा रही है। ओकलामा स्टेट एथिलेटिक कमिशन के एडमिनिस्ट्रेटर जो मिलर का कहना था की इस इवेंट के प्रमोटर लेैश्ली हैनश्ले थे। अब इस इवेंट की जांच की जा रही है। जांच के बाद ही पता चल पाएगा की इस प्रतिबंधित इवेंट में क्यों ऐसा हुआ?

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications