13 बार के WWE चैंपियन रह चुके रैंडी ऑर्टन का इंडी रैसलिंग ने काफी मजाक बनाया, ये पहली बार नहीं हुआ है जब रैंडी का मजाक बनाया गया है इससे पहले भी पूर्व चैंपियन की खिल्ली उड़ाई गई है। इस बार ऑस्टिन , टेक्सास में द रैसलिंग सर्कस हो रही थी जिसमें रैंडी को बेइज्जत किया गया। इस इवेंट के दौरान कुल तीन रैसलर्स ने रैंडी का RKO मारा और फिर मिमिकरी करने लग गए और रैंडी ऑर्टन के पोज में खड़े हो गए।
ऑर्टन ने इस महीने में एक ट्वीट करके रिप रॉजर्स को इंडी रैसलर्स को लेकर काफी बुरा भला कहा था। इतना ही नहीं रैंडी ऑर्टन ने पूर्व WWE सुपरस्टार बबा रे डडली के बार में काफी कुछ बोलते हुए उनकी फिजिक पर मजाक बनाया था। रैंडी ऑर्टन ने बबा रे डडली की काफी बेइज्जती करते हुए उनके फिजिकल फिटनेस के बारे में कहा था।
रैसलिंग सर्कस में पेंटागन जूनियर, रे फैनिक्स और जूवेनटूड गुरेरो का सामना शेन स्ट्रिकलैंड, सैमी गुवेरा और मिस्टर 450 से हुआ था। मैच के दौरान गुवेरा ने मिस्टर 450 को रोका और स्ट्रिकलैंड को भी जंप करने से मना किया, उस दौरान ये सभी टॉप टर्नबक्ल पर खड़े और तुरंत उतर करके रैंडी के ट्विटर का जवाब दिया। तीनों रिंग से नीचे उतरे और रैंडी ऑर्टन का RKO मार दिया और रैंडी के पोज में खड़े होकर मजाक बनाया। खैर, जैसे रैंडी ऑर्टन ट्विटर पर हरकते करते हैं उनको जवाब भी कुछ उसी अंदाज में मिलता है। फिलहाल रैंडी ऑर्टन को स्मैकडाउन के एक्सक्लूसिव पीपीवी मनी इन द बैंक में जिंदर महल के खिलाफ चैंपियनशिप के लिए लड़ना है,देखना होगा कि बैकलैश के रीमैच में किसकी जीत होती है।