डैरिल शर्मा जोकि भारतीय-फिजी मूल के कनाडाई रैसलर हैं और हाल में एक खबर आई है कि उन्हें WWE ने डेवलपमेंटल के लिए साइन किया है। शर्मा प्रो रैसलिंग से काफी समय से जुड़े हुए है और उन्होंने इस बीच कई देशों में जाकर रैसलिंग भी की है। उनका रिंग में नाम होर्नेट है। डैरिल इससे पहले यूएस में रिंग ऑफ ऑनर और चिकारा, मेक्सिको में एसिस्टेंसिया सेसोरिया, जापान में ड्रैगन गेट और यूके में ऑल स्टार रैसलिंग जैसी प्रसिद्ध प्रोमोशन में काम कर चुके है। शर्मा ने इसके अलावा WWE NXT के लाइव इवेंट में भी हिस्सा लिया है। इन सबके अलावा वो WWE में पूर्व सुपरस्टार एडम रॉस के रोस्बड्स में भी नज़र आ चुके है। शर्मा इसके अलावा इंडिया भी जा चुके है और वहाँ पर वो CWE में प्रोफेशनल रैसलिंग के कोच थे, जोकि द ग्रेट खली की एकेडमी थी। मौजूदा समय में डैरिल शर्मा पूर्व WWE स्टार सैंटेनियो मैरेला के बैटल आर्ट्स अकादमी के कोच भी है, जहां वो MMA के लिए ट्रेनिंग देते है। रैसलिंग के अलावा वो निर्माण के बिजनेस में भी है और वो टोरंटो में उनकी कंपनी का नाम है होर्नेट कन्स्ट्रकशन। होर्नेट अपने होमटाउन टोरंटो में काफी लोकप्रिय है और उन्हें पिछले साल मई में सिटी का एथलीट ऑफ द वीक का अवार्ड भी मिला था। वो एक अच्छे सिंगर भी है और साथ में वो गिटार भी बजा लेते है। जब भी उन्हें मौका मिलता है, वो पब या क्लब में जाकर परफ़ोर्म भी करते है। अगर उन्हें WWE ने साइन किया है, तो यह देखना दिलचस्प होगा कि उन्हें क्या किरदार दिया जाता है। उनके कोचिंग के अनुभव को देखते हुए, तो उन्हें WWE में भी यही किरदार मिलना चाहिए।